दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, इस पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मच गई हलचल

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 09:49 PM

aap suffers major setback in delhi this former mla resigns

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता शोएब इकबाल ने रविवार देर रात एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा और...

नेशनल डेस्क: दिल्ली एमसीडी उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता शोएब इकबाल ने रविवार देर रात एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली से दुखी और परेशान होकर यह कदम उठा रहे हैं।

शोएब इकबाल ने आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली की जनता के लिए वे काम नहीं किए, जिनका वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि अब उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी उपचुनाव में इलाके की सीट पर उम्मीदवार चयन में शोएब और उनके बेटे आले इकबाल की राय नहीं ली गई, जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी। बता दें कि शोएब इकबाल सात बार विधायक रह चुके हैं, जबकि उनके बेटे आले इकबाल मौजूदा समय में AAP विधायक हैं।

AAP की दिल्ली इकाई में इस्तीफे के बाद हलचल मच गई है, खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में, जहां इकबाल परिवार का मजबूत जनाधार माना जाता है। शोएब के बेटे आले मुहम्मद इकबाल ने चांदनी महल से पार्षद रहते हुए डिप्टी मेयर का पद संभाला था। 2020 में शोएब इकबाल ने मटिया महल सीट AAP के टिकट पर जीती थी, लेकिन 2025 के चुनावों के लिए पार्टी ने उनके बेटे आले को उम्मीदवार बनाया था।

इस घटनाक्रम के बाद AAP हाईकमान ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेता शोएब इकबाल को मनाने की कोशिश में जुटे हैं। कुछ नेताओं ने उनसे फोन पर संपर्क भी किया है, लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!