पाकिस्तान का पाखंड उजागरः "धुरंधर" बैन की लेकिन अक्षय के गाने पर बिलावल की एंट्री, वायरल Video ने मचाया तहलका !

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 02:27 PM

hypocrisy of pakistan  dhurandhar song played during entry of bilawal

पाकिस्तान में फिल्म ‘धुरंधर’ पर बैन के बीच बिलावल भुट्टो का FA9LA गाने पर भव्य एंट्री वीडियो वायरल हो गया है। वहीं, उनकी पार्टी PPP ने फिल्म में बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरों के इस्तेमाल को लेकर कराची कोर्ट में याचिका दायर कर FIR की मांग की है।

Islamabad: पाकिस्तान में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ पर लगे आधिकारिक बैन के बीच एक नया राजनीतिक और सांस्कृतिक विवाद सामने आ गया है। इसी बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोकप्रिय गाने FA9LA की धुन पर भव्य अंदाज़ में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब पाकिस्तान में फिल्म धुरंधर को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है। फिल्म में 1999 कंधार हाईजैक, 26/11 मुंबई आतंकी हमला और पाकिस्तान के लियारी क्षेत्र से जुड़े आतंकी नेटवर्क को दिखाया गया है, जिसे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान “भारत की नकारात्मक प्रचार फिल्म” बता रहा है।

 

दिलचस्प बात यह है कि जिस फिल्म को लेकर पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नाराज़ हैं, उसी पर अब PPP ने भी कानूनी मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने कराची की एक अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरों और संदर्भों का “अनधिकृत और आपत्तिजनक” इस्तेमाल किया गया है। PPP की याचिका में फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि बेनज़ीर भुट्टो की छवि का इस तरह उपयोग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी भड़काऊ है।

 

उधर, पाकिस्तान में बैन के बावजूद धुरंधर अवैध डाउनलोड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए जबरदस्त चर्चा में है। लाखों लोग VPN, टेलीग्राम और पायरेसी साइट्स के माध्यम से फिल्म देख चुके हैं, जिससे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की असहजता और बढ़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एक तरफ फिल्म से जुड़ा नैरेटिव पाकिस्तान को असहज कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बिलावल भुट्टो का वायरल वीडियो इस पूरे विवाद को और प्रतीकात्मक बना रहा है—जहां सिनेमा, सियासत और सॉफ्ट पावर आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!