200-200 बच्‍चे पैदा कर रहे हैं इस देश के अरबपति! कोख किराये पर लेकर खड़े किए कई राजवंश, जानें क्यों?

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 02:25 PM

china aristocrats are having 200 children forming a new dynasty

चीन के अरबपतियों ने अमेरिका के सरोगेसी कानूनों का ऐसा तोड़ निकाला है कि वॉशिंगटन से लेकर बीजिंग तक खलबली मच गई है। तकनीक और पैसे के दम पर चीन के रईस अमेरिका में 'वंश' (Dynasty) खड़ा कर रहे हैं। आलम यह है कि कुछ रईसों के अकेले अमेरिका में ही 100 से...

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के अरबपतियों ने अमेरिका के सरोगेसी कानूनों का ऐसा तोड़ निकाला है कि वॉशिंगटन से लेकर बीजिंग तक खलबली मच गई है। तकनीक और पैसे के दम पर चीन के रईस अमेरिका में 'वंश' (Dynasty) खड़ा कर रहे हैं। आलम यह है कि कुछ रईसों के अकेले अमेरिका में ही 100 से लेकर 200 तक बच्चे पैदा हो चुके हैं। इस पूरे खेल के पीछे न केवल अमीरों की सनक है बल्कि नागरिकता का एक बड़ा गणित भी छिपा है।

क्या है पूरा मामला?

सरोगेसी का सरल अर्थ है 'किराये की कोख'। चीन के रईस अपना स्पर्म (Sperm) अमेरिका भेजते हैं जहां डोनर से अंडे (Egg) लिए जाते हैं और तीसरी महिला (सरोगेट मदर) की कोख में बच्चा पाला जाता है। अमेरिका के कुछ राज्यों में कमर्शियल सरोगेसी कानूनी है। एक बच्चे पर करीब 1 से 2 करोड़ रुपये खर्च आता है जो इन अरबपतियों के लिए मामूली बात है। चीन के रईस इसे किसी फैक्ट्री ऑर्डर की तरह देख रहे हैं। वे एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों बच्चों के ऑर्डर दे रहे हैं ताकि उनका खानदान पूरी दुनिया में फैल सके।

अमेरिका ही क्यों? 

चीन के लोग अपने देश के बजाय अमेरिका को इसलिए चुन रहे हैं क्योंकि अमेरिका के कानून के अनुसार वहां की धरती पर पैदा होने वाला हर बच्चा जन्मजात अमेरिकी नागरिक बन जाता है। भविष्य में इन बच्चों के जरिए माता-पिता को भी अमेरिकी नागरिकता या ग्रीन कार्ड मिलने की राह आसान हो जाती है। चीन में 2001 से ही कमर्शियल सरोगेसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: यह बीमारियां जो 2025 में 'विलेन' बनकर उभरीं, सालभर ने मचाया खौफनाक कहर, हर उम्र के लोगों को लिया अपनी चपेट में

 

रईसों की सनक: 'चाइना फर्स्ट फादर' और मस्क से होड़

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं:

शू बो (Shu Bo): ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के मालिक शू बो का दावा है कि उनके 100 से ज्यादा बच्चे अमेरिका में पैदा हो चुके हैं। वह खुद को 'चाइना का पहला पिता' कहते हैं और एलन मस्क से प्रेरित होने का दावा करते हैं।

वांग ह्यूवू (Wang Huwu): इन्होंने अमेरिकी मॉडलों के एग खरीदकर 10 बेटियां पैदा करवाई हैं। इनका प्लान है कि जब ये बड़ी होंगी तो इनकी शादी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों से कराएंगे।

 

यह भी पढ़ें: सावधान! आ गया बड़ा Cyber Alert, अपने मोबाइल फोन से तुरंत हटा ले ये 14 ऐप नहीं तो...

 

चीन की मजबूरी और अमीरों की चालाकी

यह पूरा विवाद उस समय खड़ा हुआ है जब चीन की सरकार (शी जिनपिंग) गिरती आबादी से परेशान है। 1979 की 'वन चाइल्ड पॉलिसी' ने चीन को बूढ़ों का देश बना दिया है। अब सरकार 3 बच्चे पैदा करने के लिए कह रही है लेकिन महंगाई और तनाव के कारण लोग बच्चे नहीं चाहते। चीन के रईस अपने बच्चों को भविष्य की सुरक्षा देने के लिए उन्हें 'अमेरिकी' बना रहे हैं जो चीनी सरकार के लिए एक बड़ा झटका है।

अमेरिका में विरोध: क्या यह 'शोषण' है?

ट्रंप के देश में इस मुद्दे पर भारी बहस छिड़ गई है, क्या बच्चों को किसी सामान की तरह 'ऑर्डर' पर बनवाया जा सकता है? क्या गरीब अमेरिकी महिलाओं को 'बच्चा पैदा करने वाली फैक्ट्री' बनाया जा रहा है? अमेरिकी सांसद अब सरोगेसी कानूनों को सख्त करने और इस 'बर्थ टूरिज्म' को रोकने की मांग कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!