एयर मार्शल आर के एस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, बीएस धनोआ की लेंगे जगह

Edited By Yaspal,Updated: 19 Sep, 2019 06:34 PM

air marshal rks bhadoria will be the next air force chief replacing bs dhanoa

एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को वायु सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने अगले वायुसेना अध्यक्ष के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम पर मुहर लगा

नेशनल डेस्कः वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को वायु सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ का स्थान लेंगे जो इस महीने के अंत में सेवा निवृत हो रहे हैं।       
PunjabKesari
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने बताया कि सरकार ने एयर मार्शल भदौरिया को नया वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया है। वह 30 सितम्बर को पदभार ग्रहण करेंगे। वह गत मई में ही एयर मार्शल अनिल खोसला के स्थान पर वायु सेना उप प्रमुख बनाये गये थे। एयर मार्शल भदौरिया को 15 जून 1980 में वायु सेना की लड़ाकू विंग में कमीशन मिला था। मेरिट में सर्वोच्च स्थान पर रहने के लिए उन्हें ‘स्वोर्ड ऑफ ऑनर' प्रदान किया गया था। उन्हें 4000 घंटे से भी अधिक की उडान का अनुभव है और वह अब तक 26 तरह के लड़ाकू विमान उडा चुके हैं। लगभग 40 वर्ष के कैरियर में विभिन्न महत्वपूर्ण और संचालन तथा प्रशासनिक पदों पर रहे हैं।
PunjabKesari
एयर मार्शल भदौरिया फ्रांस से खरीदे जाने वाले राफेल लड़ाकू विमान के सौदे के लिए बातचीत करने वाली टीम के अध्यक्ष भी रहे हैं। एयर मार्शल भदौरिया दक्षिण पश्चिम के महत्वपूर्ण सेक्टर में जगुआर लड़ाकू विमान के स्क्वैड्रन के कमांडर और विभिन्न उडान परीक्षकण केन्द्रों के निदेशक भी रहे हैं। देश में ही बने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के उडान परीक्षण केन्द्र की कमान भी वह संभाल चुके हैं।
PunjabKesari
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट के अलाव वह रूस की राजधानी मास्को में एयर अताची भी रह चुके हैं। विभिन्न अभियानों में उल्लेखनीय सेवा के लिए उन्हें अतिविशिष्ट और परमविशिष्ट पदकों से सम्मानित किया जा चुका है। एयर मार्शल भदौरिया को भी इसी महीने के अंत में सेवा निवृत होना था लेकिन सरकार ने उन्हें नये सेना प्रमुख की जिम्मेदारी सौंप कर बड़ी भूमिका दी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!