सेना से एके-47 और इंसास की होगी छुट्टी, जल्द मिलेंगे आधुनिक हथियार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Oct, 2017 12:39 AM

ak 47 and insas will discharged from army  soon to get modern weapon

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 7 लाख राइफल, 44 हजार लाइट मशीन गन (एलएमजी) और करीब 44,600 कार्बाइन की खरीद की विस्तृत प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है

नई दिल्लीः भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए सबसे बड़ी खरीद योजनाओं में से एक योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके तहत बड़ी संख्या में हल्की मशीन गन, कार्बाइन और असॉल्ट राइफल्स को करीब 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जा रहा है। नए हथियार पुराने और चलन से बाहर हो चुके हथियारों की जगह लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि करीब 7 लाख राइफल, 44 हजार लाइट मशीन गन (एलएमजी) और करीब 44,600 कार्बाइन की खरीद की विस्तृत प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। खरीद प्रक्रिया पर आगे बढ़ने में रक्षा मंत्रालय और सेना मिलकर काम कर रहे हैं।

खरीदारी प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को यह संदेश भेजा है कि वह विभिन्न छोटे हथियारों खासकर हल्की मशीन गन पर अपने काम में तेजी लाए। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय सेना पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर तनाव समेत कई सुरक्षा संबंधी खतरों के मद्देनजर विभिन्न हथियार प्रणालियों की जल्द से जल्द खरीदारी करना चाह रही है।

सूत्रों की मानें तो एलएमजी की खरीदारी के लिए ताजा ‘जानकारी का अनुरोध’ (RFI) अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। कुछ ही महीने पहले रक्षा मंत्रालय ने 7.62 कैलिबर के तोप की निविदा रद्द कर दी थी क्योंकि कई फील्ड ट्रायल के बाद इसका इकलौता विक्रेता ही बचा था। योजना की शुरुआत में करीब 10 हजार एलएमजी की खरीद की है। सेना ने नई 7.62 मिमी असॉल्ट राइफल की विशेषताओं को भी अंतिम रूप दे दिया है।

ऐसी उम्मीद है कि खरीद संबंधी फैसला लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) बहुप्रतीक्षित खरीद को जल्द ही मंजूरी दे देगी। खरीद प्रक्रिया में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नई असॉल्ट राइफल के लिए जनरल सर्विस क्वालिटी रिक्वायरमेंट्स (GSQR) को अंतिम रूप दे दिया गया है। खरीदारी योजना को मंजूरी के लिए जल्द ही डीएसी के पास भेजा जाएगा।'
 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!