ईरानी विदेश मंत्री से मिले पुतिन, कहा- ईरान को जहां-जब जरूरत होगी रूस देगा साथ

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jun, 2025 06:30 PM

russia says it stands ready to assist iran

ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच रूस ने ईरान को समर्थन देने का खुला ऐलान किया है। क्रेमलिन ने कहा है कि रूस ईरान की हरसंभव सहायता के लिए तैयार है और यह सहायता तेहरान के अनुरोध पर निर्भर करेगी...

International Desk: ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच रूस ने ईरान को समर्थन देने का खुला ऐलान किया है। क्रेमलिन ने कहा है कि रूस ईरान की हरसंभव सहायता के लिए तैयार है और यह सहायता तेहरान के अनुरोध पर निर्भर करेगी। सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के बीच मास्को में मुलाकात हुई, जिसमें अमेरिका और इजराइल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की गई। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा, "सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि ईरान को क्या चाहिए। हमने मध्यस्थता के अपने प्रयासों की पेशकश की है। यह भी ईरान के लिए समर्थन का एक रूप है।" उन्होंने कहा कि रूस ने ईरान-इजराइल संघर्ष पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और यह समर्थन की एक मजबूत अभिव्यक्ति है।

 

ट्रंप-पुतिन बातचीत में बार-बार उठा ईरान मुद्दा
पेस्कोव ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीतों में कई बार ईरान का जिक्र हुआ। हालांकि उन्होंने इन चर्चाओं का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया, लेकिन इसे मौजूदा हालात में अहम संकेत माना जा रहा है।पुतिन ने ईरानी विदेश मंत्री अराघची के साथ बैठक में कहा "ईरान पर यह पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया हमला है। इसका कोई कानूनी या नैतिक आधार नहीं है।" उन्होंने ईरान के साथ रूस के  "दीर्घकालिक, अच्छे और भरोसेमंद संबंधों" की बात करते हुए कहा कि रूस ईरानी जनता की मदद करने के प्रयास करेगा।

 

ईरान बोला-रूस हमेशा से साझेदार
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रूस को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अमेरिका और इजराइल की कार्रवाई न केवल अनुचित है, बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा, "हम अपनी संप्रभुता और देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारी यह रक्षा पूरी तरह जायज है।" अराघची ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में रूस की भूमिका की भी सराहना की और बताया कि बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र रूस के सहयोग से ही बना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!