इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता का कैंसर से निधन, वाइफ ने की मौत की पुष्टि

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 07:36 AM

julian mcmahon fantastic four fbi most wanted cancer

एक के बाद एक सदमे झेल रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता जूलियन मैकमोहन (Julian McMahon) का निधन हो गया है। वे...

नेशनल डेस्क:  एक के बाद एक सदमे झेल रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता जूलियन मैकमोहन (Julian McMahon) का निधन हो गया है। वे 56 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि पत्नी केली मैकमोहन ने एक भावुक बयान के ज़रिए की। उन्होंने बताया कि जूलियन ने 2 जुलाई को फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में आखिरी सांस ली।

 पत्नी ने जताया दुख, मांगी प्राइवेसी केली मैकमोहन ने अपने बयान में कहा, इस हफ्ते मेरे प्रिय पति जूलियन मैकमोहन का कैंसर से जूझते हुए शांतिपूर्ण निधन हो गया। वह जिंदगी और अपने फैंस से बेहद प्यार करते थे। जूलियन का मानना था कि अगर वह किसी की जिंदगी में थोड़ी भी खुशी ला सके तो यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।” उन्होंने आगे कहा कि यह वक्त उनके और परिवार के लिए बेहद कठिन है और उन्होंने लोगों से प्राइवेसी की अपील की ताकि वे इस निजी क्षण में शांति से शोक मना सकें।

कौन थे Julian McMahon?
जूलियन मैकमोहन का जन्म 1968 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। वे किसी आम परिवार से नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता विलियम मैकमोहन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं (1971–72)।

 मॉडलिंग से हॉलीवुड तक का सफर
जूलियन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। 1980 के दशक में फैशन की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख किया।
उनकी पहली एक्टिंग ब्रेकथ्रू 1989 के ऑस्ट्रेलियन टीवी शो ‘The Power, The Passion’ से मिली। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी टीवी और फिल्मों में भी सफलता हासिल की।

 इन हिट प्रोजेक्ट्स ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
Fantastic Four – सुपरविलन Doctor Doom के किरदार में यादगार परफॉर्मेंस
Nip/Tuck – मेडिकल ड्रामा जिसने उन्हें घरेलू नाम बना दिया
Charmed – पॉपुलर टीवी शो में कई सीज़न तक महत्वपूर्ण भूमिका
FBI: Most Wanted – हालिया हिट क्राइम सीरीज़ जिसमें वे लीड रोल में नज़र आए
जूलियन ने अपने करियर में कई अलग-अलग जॉनर के प्रोजेक्ट्स किए और हमेशा अपनी स्क्रीन्स पर मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीता।

  फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
जूलियन के अचानक निधन से न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि दुनियाभर के उनके फैंस शोक में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!