97 woman missing: इस राज्य से लापता हुई 97 महिलाएं… किस जाल में फंसीं, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 11:44 AM

aligarh uttar pradesh  97 woman missing conversion network

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। यहां एक संगठित धर्मांतरण गिरोह के पर्दाफाश के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क ने सैकड़ों महिलाओं...

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। यहां एक संगठित धर्मांतरण गिरोह के पर्दाफाश के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क ने सैकड़ों महिलाओं को अपने जाल में फंसाया, जिनमें से करीब 97 महिलाएं अब भी लापता हैं। मामला केवल लव-जिहाद तक सीमित नहीं, बल्कि इसके तार देश के कई राज्यों से होते हुए विदेशों तक जुड़ते नजर आ रहे हैं। दो बहनों की संदिग्ध गुमशुदगी से शुरू हुई जांच अब एक अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण रैकेट का रूप ले चुकी है, जिसमें हनीट्रैप, ब्रेनवॉश, फंडिंग और किडनैपिंग जैसे गंभीर पहलू जुड़ते जा रहे हैं। पूरा मामला जितना डरावना है, उतना ही पेचीदा भी।
 
घटने की शुरुआत तब हुई जब आगरा में दो बहनों (33 व 18 वर्ष) के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई। जांच से सामने आया कि “लव जिहाद” का नाम लिए यह गिरोह युवतियों को प्यार और धार्मिक आकर्षण के बहाने फंसा रहा था। सिस्टर की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में AK-47 राइफल वाली तस्वीर ने पुलिस को इस जाल की तह तक पहुंचने में मदद की।

इस गिरोह ने काम को विभागों में बांटा हुआ था-एक विभाग पैसा जुटाता, दूसरा अग्निशामक धर्मांतरण या ब्रेनवॉश करता, जबकि तीसरा महिलाओं को छुपाने और नया पहचान पत्र दिलवाने का काम संभालता था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, कमजोर तबके की महिलाएं इन मॉड्यूल की प्रमुख निशाना थीं। कई मामलों में धमकी, शारीरिक शोषण और शह देकर काम करवाने जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आई हैं।

UP पुलिस की टास्क फोर्स और ATS ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तराखंड व दिल्ली समेत छह राज्यों में मारे गए छापों में 10 प्रमुख आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि इनके पास विदेश से मिलने वाली फंडिंग से जुड़े साक्ष्य भी मिले हैं—विशेषकर अमेरिका व कनाडा से। फिलहाल मामला खतरनाक रूप ले चुका है क्योंकि हनी-ट्रैपिंग, प्रशासनिक दबाव और नाबालिगों को शामिल करना भी इन गिरोह की रणनीति का हिस्सा है।

एक बेहद चौंकाने वाला नाम है-“छांगुर बाबा” उर्फ जलालुद्दीन, जो लखनऊ क्षेत्र में भी सक्रिय था और पहले आतंकवाद विरोधी विभाग ने उसे गिरफ़्तार किया था। इससे जुड़े कई रहस्यियां नीतू उर्फ नसरीन के बयान से खुल गई हैं, कि ये गिरोह पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है।

गायब हुई 97 महिलाओं के परिजनों में भय और आक्रोश है। कुछ पीड़ित महिलाएं अब धमकियों का सामना कर रही हैं और सार्वजनिक रूप से अपनी पहचान सुरक्षित करने के लिए तैयार नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तत्काल प्रतिक्रिया में इसे “राष्ट्र-विरोधी” गतिविधि बताया गया है और गिरोह को पूरी तरह बेनकाब कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

पुलिस और खुफिया एजेंसियां विदेशी फंडिंग की तह तक जा रही हैं और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच तेज हो चुकी है। राज्य प्रशासन ने समाज में जागरूकता बढ़ाने और अश्लील धार्मिक या सामाजिक खतरों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की वकालत की है। यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि संवेदनशील धार्मिक-सामाजिक विकास की लड़ाई बनता जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!