पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के टारगेट पर है ये बड़ा मंत्री, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को लेकर जारी किये कड़े निर्देश

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 03:08 PM

this senior minister is on the target list of pakistan intelligence agency isi

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI उनके गतिविधियों में रुचि दिखा रही थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और दिल्ली में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। भोपाल और दिल्ली स्थित उनके...

नेशनल डेस्क : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी जानकारियां जुटाने में रुचि दिखा रही थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र भेजकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पहले से Z+ सुरक्षा प्राप्त शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा अब और मजबूत कर दी गई है।

भोपाल में स्थित उनके 74 बंगला इलाके के बी-8 आवास के आसपास अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं, दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं। इनपुट मिलने के तुरंत बाद भोपाल और दिल्ली, दोनों जगहों पर सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा घेरा (सिक्योरिटी रिंग) को मजबूत किया है।

यह भी पढ़ें - 15 दिसंबर से SBI ब्याज दरों में करने जा रही ये बड़ा बदलाव, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा फायदा

गृह मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा जांच की गई है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। गृह मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा इंतजामों में आवश्यक बदलाव तुरंत लागू किए जाएं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!