Edited By Dishant Kumar,Updated: 23 May, 2021 02:31 PM
चंडीगढ़ में अब सभी सामाजिक संस्थाएं व NGO प्रशासन के आह्वान पर आगे आ रही हैं और प्रशासन के साथ मिल जुलकर कोविड की इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही हैं। इसी के चलते तेरा ही तेरा मिशन संस्था की ओर से सेक्टर 33 स्तिथ गुलाटी भवन मे कोविड सेन्टर बनाया गया...
चंडीगढ़ में अब सभी सामाजिक संस्थाएं व NGO प्रशासन के आह्वान पर आगे आ रही हैं और प्रशासन के साथ मिल जुलकर कोविड की इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही हैं। इसी के चलते तेरा ही तेरा मिशन संस्था की ओर से सेक्टर 33 स्तिथ गुलाटी भवन मे कोविड सेन्टर बनाया गया है। जहां अभी 28 कोविड के मरिजों का उपचार चल रहा है। उनके इस योगदान के चलते अब कई लोग व एसोसिएशन इस संसथा से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने शनिवार को तेरा ही तेरा मिशन संस्था को पांच ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किए।