Delhi School : सरकारी स्कूलों में इस दिन से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं, जानें कब से कब तक

Edited By Updated: 16 Jan, 2026 08:18 PM

annual examinations in government schools will begin from this date

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। राजधानी के सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने साफ कर दिया है कि इस साल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। राजधानी के सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने साफ कर दिया है कि इस साल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। शेड्यूल जारी होते ही स्कूलों में तैयारियां तेज हो गई हैं और छात्रों व अभिभावकों के बीच परीक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

पारदर्शिता पर जोर, स्कूलों में होगा औचक निरीक्षण

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत कराई जाएंगी। किसी भी तरह की लापरवाही को रोकने के लिए अधिकारी खुद स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। विभाग का उद्देश्य है कि सभी छात्रों को शांत, निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में परीक्षा देने का मौका मिले।

10 फरवरी से होगी शुरुआत, पहले दिन इन कक्षाओं की परीक्षा

परीक्षाओं की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। इस दिन कक्षा 11वीं के छात्रों की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल और टूरिज्म जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन विषयों में बड़ी संख्या में छात्र अध्ययन कर रहे हैं। इसके बाद 11 फरवरी को कक्षा 9वीं के छात्रों की कौशल (स्किल) विषयों की परीक्षा होगी।

हिंदी और मुख्य विषयों की अहम तारीखें

17 फरवरी को कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा रखी गई है, जिसे लेकर छात्रों में खास तैयारी देखी जा रही है। वहीं, 19 फरवरी का दिन भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी। इसे देखते हुए स्कूल प्रशासन को व्यवस्थाएं मजबूत रखने के निर्देश दिए गए हैं।

छोटी कक्षाओं की परीक्षा कब से?

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के मुख्य विषयों की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होंगी। छोटे छात्रों की उम्र और समझ को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का तरीका और समय तय किया गया है, ताकि उन पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और उनका आत्मविश्वास बना रहे।

परीक्षा का समय भी तय

परीक्षा के समय को लेकर भी स्पष्ट जानकारी दी गई है।

  • कक्षा 3 से 5 तक: दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
  • कक्षा 6 से 8 तक: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • कक्षा 9वीं और 11वीं: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!