Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jun, 2025 02:06 PM

IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में जहां मैदान पर खिलाड़ियों ने धुआंधार प्रदर्शन किया, वहीं स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में एक और सितारा सबकी नज़रों में छा गया — बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में जहां मैदान पर खिलाड़ियों ने धुआंधार प्रदर्शन किया, वहीं स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में एक और सितारा सबकी नज़रों में छा गया — बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस हाई-वोल्टेज मैच में अनुष्का अपनी सादगी भरी स्टाइल और 'क्वाइट लग्ज़री' एक्सेसरीज़ के साथ नज़र आईं, जिसने फैशन प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सादगी में दिखी स्टाइल की झलक
अनुष्का ने मैच के लिए चुना था एक ऑर्गेनिक कॉटन का व्हाइट शर्ट जो था Alexander Wang ब्रांड से, जिसे उन्होंने Sandro Paris की हाई-वेस्ट वाइड-लेग डेनिम जींस के साथ स्टाइल किया। लेकिन असली चर्चा का विषय बनी उनकी कलाई पर चमकती एक लग्ज़री घड़ी - Rolex Day-Date 40।
Rolex Day-Date 40: स्टाइल का सटीक उदाहरण
अनुष्का की यह घड़ी महज़ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट पीस थी।
-
यह प्लैटिनम से बनी हुई है और इसमें 40 mm का ब्लू ओम्ब्रे डायल देखने को मिलता है।
-
Rolex की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस घड़ी की कीमत लगभग ₹56,47,000 है।
-
अगर कोई इसमें हीरों से जड़ी बेज़ल चुनता है, तो इसकी कीमत करीब ₹99,79,000 तक पहुंच सकती है।
यह घड़ी 'क्वाइट लग्ज़री' का बेहतरीन उदाहरण है, जो बिना ज़्यादा शोर किए अपनी चमक बिखेरती है।

स्टाइल के साथ सादगी की मिसाल
जहां अधिकतर सेलेब्रिटीज़ रेड कारपेट लुक्स में हाई-फैशन शोकेस करते हैं, वहीं अनुष्का ने IPL फाइनल जैसे बड़े इवेंट में एक सिंपल, क्लासी और एलिगेंट लुक को अपनाकर यह साबित कर दिया कि स्टाइल का मतलब सिर्फ ज़्यादा ग्लैमर नहीं, बल्कि स्मार्ट चॉइसेज़ भी है।