Apple लवर्स हो जाएं तैयार, कंपनी इस हफ्ते लॉन्च कर सकती है ये 3 नए गैजेट्स, टेक्नोलॉजी मार्केट में मचेगा धमाल

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 06:14 PM

apple lovers get ready the company may launch these three new gadgets this wee

iPhone 17 सीरीज के बाद अब Apple इस हफ्ते तीन नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपडेटेड Vision Pro हेडसेट, 14 इंच MacBook Pro और M5 iPad Pro को ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है। इन सभी डिवाइस में कंपनी ने अपने...

नेशनल डेस्क: iPhone 17 सीरीज के बाद अब Apple इस हफ्ते तीन नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपडेटेड Vision Pro हेडसेट, 14 इंच MacBook Pro और M5 iPad Pro को ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है। इन सभी डिवाइस में कंपनी ने अपने लेटेस्ट M5 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो प्रदर्शन और पावर में पिछले मॉडल्स से बेहतर होगा।

उत्पादन शुरू, जल्द होगा लॉन्च
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, M5 iPad Pro और अपडेटेड Vision Pro का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो चुका है। नए Vision Pro हेडसेट में तेज़ चिपसेट के साथ ज्यादा आरामदायक स्ट्रैप की उम्मीद है, जिससे इसे पहनना और इस्तेमाल करना आसान होगा। वहीं, M5 iPad Pro पिछले मॉडल की तुलना में काफी पावरफुल और बेहतर प्रदर्शन वाला होगा।


MacBook Pro भी शामिल
Apple इस हफ्ते एंट्री-लेवल 14 इंच MacBook Pro को भी M5 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकता है। उच्च-एंड 14 इंच और 16 इंच MacBook Pro (M5 Pro और M5 Max चिपसेट) को अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है, क्योंकि अभी ये चिप बड़े पैमाने पर तैयार नहीं हैं।


PunjabKesari

कीमत और अन्य जानकारी
हालांकि, इन तीनों प्रोडक्ट्स की कीमतों से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। Tech Experts का मानना है कि लॉन्च के समय Apple कीमतों का खुलासा कर देगा।


अगले साल आने वाले अन्य प्रोडक्ट्स
Apple के रोडमैप में होमपॉड मिनी, AirTag, Apple TV सेट-टॉप बॉक्स और नए एक्सटर्नल मॉनिटर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा, iPad Air, एंट्री-लेवल iPad, M5 MacBook Air और iPhone 17E का अपडेटेड वर्जन अगले साल के शुरू में बाजार में आ सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!