आपरेशन सदभावना के तहत राइजिंग स्टार गनर्स ने धनोड़ और बसंतपुर गांव के दो सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर सहित अन्य सामान प्रदान किया।
कठुआ : आपरेशन सदभावना के तहत राइजिंग स्टार गनर्स ने धनोड़ और बसंतपुर गांव के दो सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर सहित अन्य सामान प्रदान किया। सेना के अधिकारियों ने स्कूलों मेें कंप्यूटर, यू.पी.एस., प्रोजेक्टर, टेबल, कुर्सियां आदि देते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मेे विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़े और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे में विद्यार्थियों को मदद मिले, इसी मकसद से इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन एक तरह से नागरिक और सैन्य सहयोग को भी बढ़ाएंगे।
-----------------
MeToo: एमजे अकबर ने अदालत से कहा- रमानी ने मुझे बिना आधार के यौन शिकारी कहा
NEXT STORY