Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jul, 2025 02:13 PM

एक स्कूल टीचर ने छात्रा को जादू दिखाने के बहाने स्कूल के एक सुनसान कमरे में ले जाकर उससे गंदी हरकत करने की कोशिश की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला घाटमपुर का है, जहां 8 साल की मासूम बच्ची को यह झांसा देकर आरोपी टीचर ने कमरे में बंद कर...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक स्कूल टीचर ने छात्रा को जादू दिखाने के बहाने स्कूल के एक सुनसान कमरे में ले जाकर उससे गंदी हरकत करने की कोशिश की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला घाटमपुर का है, जहां 8 साल की मासूम बच्ची को यह झांसा देकर आरोपी टीचर ने कमरे में बंद कर उससे रेप की भी कोशिश की। घबराई छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन को दी, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत आरोपी को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिक्षक राज कुशवाहा बीहूपुर का निवासी है और वह हाल ही में स्कूल में आर्ट टीचर के तौर पर नियुक्त हुआ था। आरोपी ने बच्ची को स्कूल की अलर्ट बेल के दौरान जादू दिखाने का झांसा दिया और उसे उस कमरे में ले गया, जहां बमुश्किल कोई आता-जाता था।
वहीं, पिता ने बताया कि स्कूल में छुट्टी होने से 10 मिनट पहले अलर्ट बेल बजती है इस बीच 19 वर्षीय शिक्षक राज कुशवाहा निवासी बीहूपुर, बेटी को जादू दिखाने की बात कह कर कमरे में ले गया। छेड़छाड़ करने के बाद जब छात्रा रोनी लगी तो उसने चुप कराकर क्लास में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोग टीचर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन भी इस घटना से हैरान और परेशान है। वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि जब बच्चियां स्कूल में सुरक्षित नहीं रहेंगी तो कहां रहेंगी।