Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Jun, 2025 11:41 AM

कोलकाता कॉलेज में चल रहे बलात्कार मामले में पुलिस ने अब तक की चौथी गिरफ्तारी की है। इस बार आरोपी कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को पकड़ा गया है। पहले भी इस मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा गार्ड की भूमिका...
नेशनल डेस्क: कोलकाता कॉलेज में चल रहे बलात्कार मामले में पुलिस ने अब तक की चौथी गिरफ्तारी की है। इस बार आरोपी कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को पकड़ा गया है। पहले भी इस मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा गार्ड की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की जांच तेजी से चल रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और पीड़ित को न्याय मिले।
जांच और कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि जांच में सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है। सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी से इस मामले की गुत्थी और अधिक साफ हो सकती है। कॉलेज प्रशासन ने भी इस घटना की निंदा की है और आश्वासन दिया है कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई होगी।