केजरीवाल को आखिरकार मिली राहत! दिल्ली में अलॉट हुआ Type-VII बंगला, जानें कहां रहेंगे 'आप' संयोजक?

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 03:47 PM

arvind kejriwal new official bungalow lodhi estate

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लगभग एक साल बाद 95, लोधी एस्टेट स्थित टाइप-VII बंगला अलॉट किया गया। इसमें चार शयनकक्ष, कार्यालय और लॉन जैसी सुविधाएं हैं। अब केजरीवाल के पास स्थायी सरकारी आवास सुनिश्चित हो गया...

नेशनल डेस्क : लगभग एक साल की लंबी जद्दोजहद के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार नया सरकारी आवास मिल गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद यह फैसला आया, जिसमें केजरीवाल ने एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उपयुक्त आवास का अनुरोध किया था। सोमवार को केंद्र सरकार ने 95, लोधी एस्टेट स्थित टाइप-VII बंगला केजरीवाल को अलॉट कर दिया। इस आवंटन से मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद की अनिश्चितता दूर हो गई है।

कई प्रयासों के बाद मिली राहत
इससे पहले आप ने केंद्र सरकार से 35, लोधी एस्टेट स्थित बंगला (जिसका इस्तेमाल पूर्व उत्तर प्रदेश सीएम मायावती करती थीं) आवंटित करने का अनुरोध किया था। हालांकि, जुलाई में यह आवास केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को अलॉट कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को केजरीवाल ने अपना नया बंगला का निरीक्षण भी कर लिया। यह आवंटन दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में किया गया है, जहां सरकार ने केजरीवाल की याचिका पर विचार किया।

टाइप-VII बंगले की खासियतें
लोधी एस्टेट के इस टाइप-VII बंगले का क्षेत्रफल लगभग 5,000 वर्ग फुट है। इसमें चार शयनकक्ष, बड़ा लॉन, एक गैरेज, तीन नौकरों के लिए क्वार्टर और कार्यालय के लिए अलग जगह उपलब्ध है। बंगले के दो तरफ लॉन हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं। यह आवास राजनीतिक नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में आता है।

केजरीवाल के नए पड़ोसी कौन?
नए बंगले में केजरीवाल के पड़ोसी अब प्रमुख राजनीतिक हस्तियां होंगी। बंगला नंबर 97 में कांग्रेस सांसद शशि थरूर रहते हैं, जबकि 94 और 96 नंबर बंगले सेना के अधिकारियों को आवंटित हैं। पास ही राजद सांसद मीसा भारती को बंगला 82 और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को 81 अलॉट किया गया है। लोधी एस्टेट दिल्ली के प्रमुख राजनीतिक हलकों का केंद्र रहा है।

मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद की जद्दोजहद
17 सितंबर, 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल बिना किसी स्थायी सरकारी आवास के थे। 4 नवंबर, 2024 को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आधिकारिक आवास छोड़ने के बाद वे अस्थायी रूप से पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5, फिरोजशाह रोड स्थित घर पर रुके। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को पहले बताया था कि केजरीवाल को 10 दिनों के भीतर आधिकारिक आवास मिल जाएगा, लेकिन यह प्रक्रिया लंबी खिंच गई।

'शीशमहल' बंगला बनेगा स्टेट गेस्ट हाउस
इधर, दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे उस बंगले को राज्य अतिथिगृह के रूप में बदलने की योजना बनाई है, जिसका जीर्णोद्धार केजरीवाल के मुख्यमंत्री काल में उनके लिए किया गया था। सिविल लाइंस के फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित बंगला नंबर 6 को 'शीशमहल' के नाम से जाना जाता है। अब इसे कैंटीन युक्त राज्य अतिथिगृह बनाया जाएगा, जहां शहर के अन्य राज्य भवनों की तरह पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। यह सुविधा आम लोगों के लिए भी खुली रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!