Gold New Rates: 4 दिनों में सोने की कीमत में आया 6000 का उछाल, 1.50 लाख के पार... जानें कब मिलेगी राहत

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 10:08 PM

gold prices rise by rs 6 000 in four days crossing rs 1 50 lakh mark

करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली में सोने के दाम 1.38 लाख रुपये के करीब पहुँच गए हैं, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई है। जानकारों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए 1.50...

नेशनल डेस्क: करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली में सोने के दाम 1.38 लाख रुपये के करीब पहुँच गए हैं, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई है। जानकारों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता, रुपये में लगातार कमजोरी और आयात में आई कमी का असर आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों पर और दिख सकता है। खास बात यह है कि लगातार चार कारोबारी सत्रों में सोने के दाम करीब 6,000 रुपये बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में सोने की कीमतों ने छुआ लाइफटाइम हाई

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमतों में 4,000 रुपये की तेज बढ़त दर्ज की गई और यह 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गई। इससे पहले शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 4,350 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुँचने से घरेलू बाजार में भी जोरदार उछाल देखने को मिला।

चार दिनों में 6,000 रुपये की तेजी

दिल्ली में सोने के दाम दो महीने बाद फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचे हैं। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोना 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँचा था। हालिया तेजी पर नजर डालें तो शुक्रवार को 1,110 रुपये, गुरुवार को 90 रुपये और बुधवार को 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक सोने की कीमतों में 58,650 रुपये यानी 74.3 फीसदी का उछाल आ चुका है। 31 दिसंबर 2024 को दिल्ली में सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

सुरक्षित निवेश की बढ़ी मांग बनी वजह

विशेषज्ञों के अनुसार, सुरक्षित निवेश के रूप में बढ़ती मांग और अमेरिका से आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों- जैसे नॉन-फार्म पेरोल और कोर पीसीई- को लेकर उम्मीदों ने बाजार में तेजी बनाए रखी है। आने वाले दिनों में अमेरिकी मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतों के चलते सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

चांदी की कीमतों में स्थिरता

दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं देखा गया। सराफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रही। हालांकि, पूरे साल के आंकड़े देखें तो चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 89,700 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 1,99,500 रुपये के करीब पहुँच चुका है।

विदेशी बाजारों में भी चमक बरकरार

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना लगातार पांचवें सत्र में मजबूत हुआ और 4,350.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। वहीं, स्पॉट सिल्वर भी उछलकर 63.96 डॉलर प्रति औंस तक पहुँच गया, जिसने हाल ही में अपना अब तक का उच्चतम स्तर छुआ था।

MCX पर भी सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

देश के वायदा बाजार MCX में भी सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम किया। कारोबारी सत्र के दौरान सोना 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया। वहीं चांदी में भी तेज उछाल देखने को मिला, हालांकि यह 2 लाख रुपये का स्तर पार नहीं कर सकी और 1.99 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार करती नजर आई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!