आसाराम को फिर झटका, उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न मामले में जमानत देने से किया इनकार

Edited By Updated: 04 Jun, 2021 03:39 PM

asaram denied bail supreme court

उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की उत्तराखंड में हरिद्वार के निकट एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार कराने की इजाजत के लिये याचिका पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार से जवाब मांगा। हालांकि शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी...

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की उत्तराखंड में हरिद्वार के निकट एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार कराने की इजाजत के लिये याचिका पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार से जवाब मांगा। हालांकि शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी भी की कि वह इसके लिए आसाराम की सजा दो महीने निलंबित कर अंतरिम जमानत देने के पक्ष में नहीं है।

 

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई सुनवाई
न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा, ‘‘नोटिस जारी करें (राजस्थान सरकार को)’’। इसके साथ ही पीठ ने इस मामले को मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया। शीर्ष अदालत राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ आसाराम की याचिका की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई कर रही थी।

 

 उम्र कैद की सजा काट रहे हैं आसाराम
उच्च न्यायालय ने आसाराम को उनकी पंसद के चिकित्सा केंद्र में उपचार कराने के लिए सजा निलंबन की याचिका खारिज कर दी थी। उल्लेखनीय है कि आसाराम को यौन उत्पीड़न के मामलों में उम्र कैद की सजा समेत विविध अवधि के कारावास की कई सजा मिली है। याचिका पर सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा, ‘‘हम चिकित्सा के विशेषज्ञ नहीं हैं।’’पीठ ने कहा कि वह सजा निलंबन पर विचार नहीं करेगी बल्कि आसाराम को उत्तराखंड के एक केंद्र में उपचार कराने की इजाजत देने के बाबत राज्य का रूख जानना चाहेगी।

 

आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार की इजाजत वाली याचिका पर हुई सुनवाई
न्यायालय ने कहा कि हम सरकार से कहेंगे कि वह उन्हें वहां (केंद्र में) भर्ती कराए। आसाराम के वकील ने बताया कि वह उत्तराखंड में हरिद्वार तथा ऋषिकेष के बीच स्थित प्रकाश दीप इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में उपचार कराना चाहते हैं। जोधपुर की एक अदालत ने 25 अप्रैल, 2018 को आसाराम को 2013 में अपने आश्रम में एक किशोरी से बलात्त्कार का दोषी पाया था और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई थी। अदालत ने आसाराम के सहयोगी शरद और शिल्पी को भी इसी मामले में उनकी भूमिका के लिये 20-20 साल की कैद की सजा सुनाई थी।


 2013 में हुई थी आसाराम की गिरफ्तारी 
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की 16 वर्षीय यह किशोरी मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई करती थी। इस किशोरी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई इलाके में स्थित अपने आश्रम में उसे बुलाया था जहां उन्होंने 15 अगस्त, 2013 की रात में उसके साथ बलात्कार किया। अदालत ने 2002 के बलात्कार के एक अन्य मामले में भी आसाराम को 20 साल की कैद की सजा सुनाई थी। आसाराम पर गुजरात के सूरत मे भी बलात्कार का एक मामला चल रहा है। आसाराम को एक सितंबर, 2013 को गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया था और इसके बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!