Edited By Mehak,Updated: 26 Nov, 2025 12:13 PM

इथियोपिया में हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां फिर चर्चा में हैं। 2026 के लिए उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं, वैश्विक युद्ध, आर्थिक मंदी, शेयर मार्केट में गिरावट और AI के नियंत्रण से बाहर होने जैसी चेतावनियां दी हैं।...
नेशनल डेस्क : बुल्गारिया की प्रसिद्ध नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा से लोगों के बीच उत्सुकता और डर दोनों पैदा करती रही हैं। जैसे-जैसे साल 2025 खत्म होने के करीब पहुंच रहा है और नया साल आने में कुछ ही सप्ताह बचे हैं, उनकी 2026 से जुड़ी भविष्यवाणियां फिर से चर्चा में हैं।
इथियोपिया में 12,000 साल बाद ज्वालामुखी विस्फोट
24 अक्टूबर 2025, रविवार को इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी फट गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट लगभग 12,000 साल बाद हुआ है। ज्वालामुखी फटने के बाद 100 से 120 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलीं और राख का गुबार कई देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को बाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदा संबंधी भविष्यवाणियों से जोड़ते नजर आ रहे हैं।
2025 को विनाश का वर्ष बताया था
बाबा वेंगा ने पहले ही 2025 को विनाशकारी साल बताया था और दावा किया था कि 2026 में भी दुनिया प्राकृतिक और आर्थिक संकटों का सामना कर सकती है। उनकी भविष्यवाणियों में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, भीषण बारिश, बाढ़ और सूखे जैसी घटनाएं शामिल हैं।
इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बीते सोमवार को म्यांमार में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। याद रहे कि इसी साल मार्च में म्यांमार में 7.7 तीव्रता के तेज भूंकप ने 3500 से अधिक लोगों की जान ले ली थी।
2026 के लिए भयावह अनुमान
बाबा वेंगा ने 2026 को लेकर कई जोखिम भरी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें शामिल हैं:
- वैश्विक युद्ध की संभावना
- शक्तिशाली नेताओं का दुनिया पर प्रभाव बढ़ना
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का नियंत्रण से बाहर होना
- सोने की कीमतों में गिरावट
- शेयर मार्केट में भारी क्रैश
- नकदी की कमी और आर्थिक मंदी
अनुयायी कर रहे हैं भविष्यवाणियों का मिलान
इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बाबा वेंगा के अनुयायियों के बीच हलचल बढ़ गई है। वे इस घटना को उनकी भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं और 2026 को लेकर और अधिक चिंतित हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, और लोग उन्हें गंभीरता से लेते रहे हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि प्राकृतिक घटनाओं का संबंध भविष्यवाणियों से जोड़ना सही नहीं है, लेकिन फिर भी बाबा वेंगा के नाम को लेकर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है।