Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Sep, 2024 01:00 PM
देश में त्योहारी सीजन के चलते कई बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। जिसके चलते आज यानी 13 सितंबर से 18 सितंबर तक 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। बैंकों की इस 6 दिनों की छुट्टी में त्योहार, लोकल छुट्टी और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। हालांकि, यह सभी...
Bank Holidays: देश में त्योहारी सीजन के चलते कई बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। जिसके चलते आज यानी 13 सितंबर से 18 सितंबर तक 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। बैंकों की इस 6 दिनों की छुट्टी में लोकल छुट्टी, त्योहार और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। हालांकि, यह सभी बैंकों के लिए एक समान नहीं है और विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिनों पर बैंकों में छुट्टियां होंगी। इसलिए अगर आपको बैंक जाना है, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाएं।
देखें छुट्टियों की लिस्ट:-
13 सितंबर (शुक्रवार): रामदेव जयंती और तेजा दशमी के अवसर पर राजस्थान में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
14 सितंबर (शनिवार): यह दिन दूसरा शनिवार है, इसलिए पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही ओणम के कारण भी कई जगह बैंकों में छुट्टी रहेगी।
15 सितंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 सितंबर (सोमवार): ईद-ए-मिलाद के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
17 सितंबर (मंगलवार): इंद्र जात्रा के अवसर पर सिक्किम में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
18 सितंबर (बुधवार): श्री नारायण गुरु जयंती के कारण केरल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ही करें जरूरी काम
इसके अलावा, 21 से 23 सितंबर तक भी कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद 28 और 29 सितंबर को भी छुट्टी रहेगी। हालांकि अब बैंकों में जाना कम हो गया है क्योंकि ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के जरिए अधिकांश बैंकिंग कार्य घर बैठे किए जा सकते हैं।
21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि के अवसर पर केरल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
22 सितंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 सितंबर (सोमवार): वीर शहीदी दिवस के कारण हरियाणा में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
28 सितंबर( शनिवार): चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
29 सितंबर(रविवार): पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।