बेंगलुरु से पटना जा रहे विमान की नागपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग, 139 यात्री और क्रू मेंबर थे सवार

Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Nov, 2021 02:02 PM

bengaluru patna goair flight flight passengers emergency land nagpur airport

बेंगलुरू से पटना जा रहे गोएयर के एक विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण शनिवार को विमान नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

नागपुर: बेंगलुरू से पटना जा रहे गोएयर के एक विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण शनिवार को विमान नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान पूर्वाह्न सवा 11 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही ने बताया कि गोएयर की उड़ान के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है और उसने नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में विमान को उतारने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों के अलावा विमान में 139 यात्री सवार थे। रूही ने बताया कि हमने इसे पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं, जिसमें रनवे, दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और पुलिस के साथ समन्वय की आवश्यकता शामिल है। सौभाग्य से विमान सुरक्षित तरीके से उतरा।  उन्होंने कहा कि यात्री गोएयर टर्मिनल पर इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए आगे की व्यवस्था की जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!