Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Nov, 2025 01:02 PM

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार दीपिका पादुकोण जल्द ही सनी देओल के परिवार की रिश्तेदार बन सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दीपिका की छोटी बहन अनीशा पादुकोण की शादी सनी देओल के एक करीबी...
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार दीपिका पादुकोण जल्द ही सनी देओल के परिवार की रिश्तेदार बन सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दीपिका की छोटी बहन अनीशा पादुकोण की शादी सनी देओल के एक करीबी रिश्तेदार रोहन आचार्य से होने जा रही है। जैसे ही यह खबर फैली बॉलीवुड के दो बड़े और प्रतिष्ठित परिवार आपस में जुड़ने की चर्चाएं तेज़ हो गईं।
रोहन आचार्य का देओल परिवार से कनेक्शन
रोहन आचार्य का संबंध सीधे तौर पर सनी देओल के बेटे और अभिनेता करण देओल की पत्नी दिशा आचार्य से है। अनीशा पादुकोण की शादी दिशा आचार्य के भाई रोहन आचार्य से होने वाली है। दिशा और रोहन आचार्य का परिवार फिल्म जगत के महान हस्ती और फिल्मकार बिमल राय से भी जुड़ा हुआ है। यह रिश्ता अगर आधिकारिक हो जाता है तो दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह भी अप्रत्यक्ष रूप से देओल परिवार के रिश्तेदारों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

आधिकारिक घोषणा में देरी क्यों?
हालांकि अभी तक पादुकोण परिवार या देओल परिवार की ओर से इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इसकी घोषणा कुछ ही महीनों में हो सकती है। कहा जा रहा है कि देओल परिवार के मुखिया और सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र का हाल ही में 24 नवंबर को निधन हुआ है। परिवार में शोक के कारण यह घोषणा फिलहाल टाली गई होगी।
यह भी पढ़ें: New Rules 1 December: 1 दिसंबर से होंगे अहम बदलाव, जेब पर पड़ने वाला है असर! पेंशनर्स ज़रूर जान लें यह ज़रूरी नियम
रणवीर सिंह ने निभाई थी अहम भूमिका?
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस रिश्ते को पक्का कराने में अभिनेता रणवीर सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई थी। रणवीर सिंह के माता-पिता और रोहन आचार्य के पिता सुमित आचार्य एक-दूसरे के काफी करीब हैं। रणवीर के इस करीबी संबंध के कारण ही यह रिश्ता आगे बढ़ा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहन और अनीशा कई पारिवारिक समारोहों (Family Gatherings) में मिले और जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए।

कौन हैं अनीशा पादुकोण?
दीपिका पादुकोण की छोटी बहन अनीशा पादुकोण पेशे से एक गोल्फर (Golfer) हैं। खेल के अलावा वह अपनी बड़ी बहन दीपिका के चैरिटेबल ट्रस्ट 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' से भी जुड़ी हुई हैं जहां वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में काम करती हैं। वह बेंगलुरु में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं।