Edited By Shubham Anand,Updated: 17 Nov, 2025 02:12 PM

गुजरात के भावनगर में शादी से कुछ घंटे पहले एक युवती की उसके मंगेतर ने हत्या कर दी। साड़ी के पैसों को लेकर हुए मामूली विवाद में आरोपी साजन बरैया ने सोनी हिम्मत राठौड़ पर लोहे की रॉड से हमला किया और उसका सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।...
नेशनल डेस्क : भावनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मंगेतर ने शादी से महज कुछ घंटे पहले अपनी होने वाली दुल्हन की बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की वजह एक साड़ी के पैसे को लेकर हुआ मामूली झगड़ा बताया जा रहा है। मृतका की पहचान सोनी हिम्मत राठौड़ के रूप में हुई है, जिसकी शादी साजन बरैया के साथ होने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पिछले डेढ़ साल से रिश्ते में थे और साथ रह रहे थे। दोनों ने परिवार की असहमति के बावजूद शादी करने का फैसला किया था।
लोहे की रॉड से पीटकर उतारा मौत के घाट
घटना शादी की तैयारियों के बीच हुई। बताया जा रहा है कि शादी से कुछ घंटे पहले सोनी और साजन के बीच साड़ी के पैसों की कीमत को लेकर तीखी बहस हो गई। यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बेकाबू साजन ने अपनी होने वाली पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी साजन ने पहले सोनी को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसने सोनी का सिर दीवार पर पटक दिया। इस बर्बर हमले में सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद मौके से हुआ फरार
जब साजन को अपनी होने वाली दुल्हन की मौत का अहसास हुआ, तो वह तुरंत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सोनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी सिंघल ने जानकारी दी कि आरोपी साजन का शादी वाली सुबह पड़ोसियों से भी झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी।
पुलिस ने पुष्टि की कि सोनी और साजन परिवार की सहमति के बिना साथ रह रहे थे, लेकिन एक मामूली झगड़े ने उनके डेढ़ साल के रिश्ते का दुखद अंत कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी साजन बरैया की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।