20 लाख की धमकी से परेशान इंजीनियर ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 02:57 PM

troubled by the threat of 20 lakhs the engineer took a terrible step a big

बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुरली गोविंदराजू ने बुधवार सुबह नल्लुरहल्ली में अपने निर्माणाधीन घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुरली गोविंदराजू ने बुधवार सुबह नल्लुरहल्ली में अपने निर्माणाधीन घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मुरली ITPL स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे और उनकी दो नाबालिग बेटियां हैं।

10 पन्नों के सुसाइड नोट में लगाए चौंकाने वाले आरोप
मुरली ने अपनी मौत के पीछे के दबाव और उत्पीड़न को विस्तार से लिखते हुए 10 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने पड़ोसी शशि नांबियार (64), उनकी पत्नी उषा नांबियार (57) और कुछ GBA (पूर्व BBMP) अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


20 लाख की मांग का दबाव नहीं झेल पाए इंजीनियर
2018 में मुरली ने नांबियार दंपति के रिश्तेदार से 40×60 फीट का प्लॉट खरीदा था। घर का निर्माण शुरू होते ही नांबियार दंपति ने उनसे कथित तौर पर 20 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि दंपति ने कहा कि  “प्लान में उल्लंघन है, लेकिन पैसे दो तो हम मामला दबा देंगे।”

मुरली द्वारा पैसे देने से मना करने पर उषा नांबियार ने GBA में शिकायत दर्ज कर दी। इसके बाद अधिकारी लगातार साइट पर पहुंचकर मुरली को परेशान करते रहे। बुधवार को GBA की ओर से तलब करने का नोटिस भी आया था। उसी दिन 20 लाख रुपये देने की कथित “आखिरी तारीख” भी थी। सुबह करीब 6 बजे घर से निकले मुरली ने अपने अधूरे मकान की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मां लक्ष्मी गोविंदराजू (61) ने व्हाइटफील्ड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उषा और शशि नांबियार गिरफ्तार, बेटा फरार
पुलिस ने दंपति को आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन वसूली के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनका बेटा वरुण अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


उषा नांबियार का 'एक्टिविस्ट' बनकर वसूली का पैटर्न उजागर
जांच में यह भी सामने आया है कि उषा नांबियार खुद को इलाके में ‘एक्टिविस्ट’ बताकर कई घर मालिकों को इसी तरह प्लान उल्लंघन के नाम पर डराती थीं। वह GBA अधिकारियों के साथ दबाव बनातीं और फिर मामला वापस लेने के लिए बड़ी रकम वसूलने की कोशिश करती थीं।


कई और पीड़ित सामने आए
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके के कई लोगों ने नांबियार दंपति के खिलाफ पहले भी शिकायतें की हैं। अधिकारियों ने अपील की है “जो लोग भी इस दंपति द्वारा प्रताड़ित हुए हों, वे बिना डर पुलिस से संपर्क करें।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!