Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jul, 2025 12:38 AM

देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को रियायती कीमत पर राशन मिल रहा है। लेकिन इस सुविधा का लाभ पाना ई‑केवाईसी (e‑KYC) से जुड़ने पर ही संभव है। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि जो राशन कार्ड धारक अभी तक आधार‑आधारित ई‑केवाईसी नहीं करवा...
नेशनल डेस्क: देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को रियायती कीमत पर राशन मिल रहा है। लेकिन इस सुविधा का लाभ पाना ई‑केवाईसी (e‑KYC) से जुड़ने पर ही संभव है। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि जो राशन कार्ड धारक अभी तक आधार‑आधारित ई‑केवाईसी नहीं करवा पाए, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।
ई‑केवाईसी क्यों अनिवार्य है?
- इससे नकली या डुप्लीकेट राशन कार्ड हटते हैं और असल जरूरतमंद को ही राशन मिलता है।
- यह “वन नेशन, वन राशन कार्ड” प्रणाली को लागू करने में मदद करता है, जिससे लाभ ऑफलाइन/ऑनलाइन कहीं से भी मिल सके।
-
कैसे आसान है ई‑केवाईसी पूरा करना
ऑनलाइन तरीका
- अपने राज्य की PDS/ खाद्य विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- “ई‑केवाईसी” सेक्शन में राशन कार्ड और आधार संख्या दर्ज करें।
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए सत्यापन करें।
- सफलता के बाद ई‑केवाईसी पूरा हो जाएगा।
ऑफलाइन तरीका
- नजदीकी राशन दुकान, लोक सेवा केंद्र (CSC) या PDS केंद्र पर जाएं।
- आधार और राशन कार्ड दिखाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट / आइरिस) पूरा करें।
- यह प्रक्रिया मुफ्त है और पूरी तरह सुरक्षित।
क्या होगा अगर ई‑केवाईसी नहीं हुई?
- सब्सिडी बंद हो जाएगी, रियायती राशन नहीं मिलेगा।
- आपका नाम राशन कार्ड सूची से हट सकता है।
- अगर बाद में पुनः रजिस्ट्रेशन करना चाहें तो लंबी प्रक्रिया लग सकती है।
कहाँ तक पूरी हुई अभी स्थिति?
- केंद्र सरकार ने अब तक लगभग 60 करोड़ लाभार्थियों की ई‑केवाईसी की पुष्टि की है, यानी कुल का लगभग 74 प्रतिशत।
- कुछ राज्यों में अभी भी बड़ी संख्या में लोग बचे हैं, जिन्हें जल्दी कार्रवाई करनी होगी।