Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Dec, 2025 11:24 AM

अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम लंबित है, तो इस हफ्ते देरी भारी पड़ सकती है। रिज़र्व बैंक की छुट्टी सूची के मुताबिक 8 से 14 दिसंबर का सप्ताह कई राज्यों में खासा छोटा रहने वाला है। सप्ताह के सात दिनों में से चार दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी,...
नेशनल डेस्क: अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम लंबित है, तो इस हफ्ते देरी भारी पड़ सकती है। रिज़र्व बैंक की छुट्टी सूची के मुताबिक 8 से 14 दिसंबर का सप्ताह कई राज्यों में खासा छोटा रहने वाला है। सप्ताह के सात दिनों में से चार दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, जबकि अन्य राज्यों में भी शनिवार–रविवार के चलते दो दिन कामकाज ठप रहेगा।
RBI हर राज्य की स्थानीय जरूरतों, त्योहारों और विशेष आयोजनों के आधार पर छुट्टियों का निर्धारण करता है, और यह नियम सभी बैंकों—SBI, PNB, HDFC, ICICI समेत—पर समान रूप से लागू होता है। नीचे देखें किस दिन किस राज्य में ताले लटकेंगे:
केरल में 9 दिसंबर को मतदान के चलते बैंक बंद
मंगलवार, 9 दिसंबर को केरल में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के चुनाव हो रहे हैं। इसी वजह से तिरुवनंतपुरम और कोच्चि सहित राज्यभर में बैंक उस दिन सेवा नहीं देंगे। देश के अन्य हिस्सों में बैंकिंग सामान्य रहेगी।
मेघालय में 12 दिसंबर को सरकारी अवकाश
मेघालय में पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की शहादत दिवस पर 12 दिसंबर को राजकीय अवकाश घोषित है। गारो समुदाय के इस वीर स्वतंत्रता सेनानी की याद में हर वर्ष यह दिन छुट्टी के रूप में मनाया जाता है। नतीजा—मेघालय के सभी बैंकों के ताले उस दिन बंद रहेंगे, जबकि बाकी राज्यों में कामकाज चलता रहेगा।
13 दिसंबर: देशभर में बैंकिंग सेवाएं ठप
13 दिसंबर को पूरा देश बैंकिंग से दूर रहेगा। कारण—यह दूसरा शनिवार है, और RBI के नियमानुसार महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं।
14 दिसंबर: रविवार की छुट्टी सभी जगह
13 दिसंबर के बाद अगले दिन यानी 14 दिसंबर (रविवार) को भी पूरे देश के बैंक नहीं खुलेंगे। इस तरह लगातार दो दिन राष्ट्रीय स्तर पर बैंकिंग क्रियाएँ ठप्प रहेंगी।
कुल बैंक बंद रहने के दिन
क्यों ज़रूरी है समय पर काम निपटाना?
इतने लंबे गैप के कारण—खासकर जिनका अकाउंट केरल या मेघालय में है—पासबुक अपडेट, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट, या शाखा-आधारित सेवाएँ कई दिनों के लिए रुक सकती हैं। इसलिए बेहतर है कि महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य सप्ताह के शुरुआती दिनों में ही निपटा लिए जाएं, ताकि छुट्टियों के बीच किसी प्रकार की बाधा न आए।