OYO रूम लेने वालों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं पड़ेगी आधार कार्ड की जरूरत!

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 12:17 AM

big news for those booking oyo rooms aadhaar card will no longer be required

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड की सुरक्षा को और मजबूत करने तथा पेपर-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। नए नियम लागू होने के बाद OYO जैसे होटल चेन, इवेंट ऑर्गनाइजर और ऐसी सभी कंपनियां अब...

नेशनल डेस्क: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड की सुरक्षा को और मजबूत करने तथा पेपर-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। नए नियम लागू होने के बाद OYO जैसे होटल चेन, इवेंट ऑर्गनाइजर और ऐसी सभी कंपनियां अब ग्राहकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी न तो ले सकेंगी और न ही उन्हें फिजिकल रूप में स्टोर कर पाएंगी, क्योंकि यह आधार एक्ट का उल्लंघन माना जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए नियम को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसे पब्लिश किया जाएगा।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने PTI को बताया कि आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन करने वाली कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। उन्हें ऐसी नई टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसके जरिए वे QR कोड स्कैन करके या UIDAI के नए आधार ऐप से कनेक्ट होकर वेरिफिकेशन कर सकेंगे। यह ऐप वर्तमान में बीटा-टेस्टिंग में है और इसके जरिए प्रत्येक वेरिफिकेशन के लिए सेंट्रल डेटाबेस सर्वर से कनेक्ट होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह ऑफलाइन वेरिफिकेशन को तेज़, सुरक्षित और पेपरलेस बनाएगा, साथ ही सर्वर डाउन होने जैसी समस्याएँ भी खत्म होंगी। एयरपोर्ट, दुकानों और उम्र-आधारित प्रोडक्ट बेचने वाली जगहों पर भी इस ऐप का उपयोग किया जा सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह नया वेरिफिकेशन सिस्टम डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुरूप होगा और आगामी 18 महीनों में पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। नए ऐप की मदद से यूजर्स अपने एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकेंगे और परिवार के उन सदस्यों के डॉक्यूमेंट भी जोड़ सकेंगे जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!