Delhi Election 2025: 'भाजपा कभी भी कोरे वादे नहीं करती', अमित शाह ने संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया

Edited By Updated: 25 Jan, 2025 04:04 PM

bjp never empty promises amit shah releases part 3 sankalp patra

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। अमित शाह ने संकल्प पत्र पार्ट -3 जारी करते हुए कहा कि हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। भाजपा संकल्प पत्र में कभी भी कोरे वादे नहीं करती है। 
PunjabKesari
संकल्प पत्र हमारे कामों की सूची- अमित शाह 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भाजपा के लिए हमारा संकल्प पत्र हमारे कामों की सूची है। ये झूठे वादे नहीं हैं। 2014 से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में परफॉरमेंस की राजनीति स्थापित की है।दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे क्लस्टरों, असंगठित मजदूरों, मध्यम वर्ग, पेशेवरों, व्यापारियों और झुग्गीवासियों के साथ बैठकें और परामर्श किया। 1.08 लाख से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए। 62 तरह की समूह बैठकें हुईं और इसके बाद हमारा घोषणापत्र अस्तित्व में आया।"

केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला शख्स नहीं देखा- शाह 
केंद्रीय गृह मंत्री ने 'आप' सरकार पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है।''


अमित शाह ने कहा, "उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा था कि वे रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानें बंद कराएंगे। रिहायशी इलाकों की तो बात ही छोड़िए, अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, मंदिर और यहां तक ​​कि गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने इनके आसपास शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस दे दिए। हजारों करोड़ का शराब घोटाला हुआ और यह घोटाला उनके शिक्षा मंत्री ने किया। यह अभूतपूर्व था... जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि गर्व से जेल के अंदर ही सीएम बने रहे।"
PunjabKesari
मोहल्ला क्लीनिकों में भी घोटाले कर रहे- शाह 
केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "दिल्ली के लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मोहल्ला क्लीनिकों में ऑपरेशन और एक्स-रे हो रहे हैं? क्या मोहल्ला क्लीनिकों में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं? आपने (अरविंद केजरीवाल) कहा था कि आप अस्पतालों में बेड की संख्या दोगुनी कर देंगे। उस वादे का क्या हुआ? मोहल्ला क्लीनिकों में भी वे फर्जी टेस्ट कर रहे हैं और तरह-तरह के घोटाले कर रहे हैं।"

'यह सिर्फ जमानत है, केस चलता रहेगा'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''जैसे ही उन्हें जमानत मिलती है, वे ऐसा दिखावा करते हैं जैसे उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो... यह सिर्फ जमानत है, केस चलता रहेगा। अपनी जमानत को क्लीन चिट बताकर वे सभी आरोपों से छुटकारा नहीं पा सकते।"

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!