पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न करने को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Updated: 07 Oct, 2018 09:05 PM

bjp protests against government for not reducing vat on petrol

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम न करने को लेकर रविवार को दिल्ली सरकार पर हमला बोला और विरोध में बैलगाड़ी रैली निकाली। रैली लाल किले से सदर बाजार तक...

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम न करने को लेकर रविवार को दिल्ली सरकार पर हमला बोला और विरोध में बैलगाड़ी रैली निकाली। रैली लाल किले से सदर बाजार तक निकाली गई। लोग मंत्री की बैलगाड़ी के साथ-साथ बैनर-पोस्टर लेकर चलते नजर आए और उन्होंने नारेबाजी भी की।

PunjabKesari

गोयल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार को कीमत कम करने की सलाह देती है। लेकिन वह स्वयं कुछ नहीं करती। भाजपा शासित राज्यों ने वैट कम किया है।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को लोगों की परवाह है जबकि केजरीवाल ‘‘लोगों को मारना चाहते हैं।’’

PunjabKesari

बैलगाड़ी की सवारी करते गोयल ने कहा, ‘‘ ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर मैं बात कर सकता हूं। दिल्ली बाधित यातायात, प्रदूषण, सरकारी स्कूलों में कुप्रबंधन जैसी कई समस्याओं का सामना कर रही है। केजरीवाल सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे यहां रहने योग्य नहीं हैं।’

PunjabKesari

शनिवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पेट्रोल और डीजल पर वैट उतने स्तर तक कम करने का आग्रह किया जितना कि दिसंबर 2013 में राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के शासन के दौरान था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!