भारत-श्रीलंका संबंधों पर बोले जयशंकर " पानी से ज्यादा गाढ़ा होता खून "

Edited By Updated: 18 Mar, 2023 03:35 PM

blood is thicker than water  eam jaishankar on india sri lanka relations

भारत-श्रीलंका संबंधों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि "खून का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है" इसलिए  कठिन समय में  श्रीलंका के  साथ...

इंटरनेशनल डेस्क: भारत-श्रीलंका संबंधों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि "खून का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है" इसलिए  कठिन समय में  श्रीलंका के  साथ खड़ा होना स्वाभाविक है।   श्रीलंका के आर्थिक संकट के बीच कहा कि जयशंकर ने कहा कि भारत के लिए यह स्वाभाविक था कि वह इस मुश्किल वक्त में श्रीलंका के साथ खड़ा होने के लिए क्या कर सकता है।' संकट के समय में भारत बार-बार ‘पड़ोसी पहले की नीति‘ का पालन करते हुए अपने आसपास के देशों के साथ खड़ा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित श्रीलंकाई वास्तुकार ‘जेफ्री बावा‘ प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर  कहा, ‘(संजय) कुलतुंगा, (जेफ्री बावा ट्रस्ट के ट्रस्टी) और मैं (भारत और श्रीलंका के बारे में) बात कर रहे थे, मैंने उन्हें याद दिलाया कि खून पानी से गाढ़ा होता है।

 

कठिनाई के क्षण में यह स्वाभाविक था कि हमें देखना चाहिए कि अपने संसाधनों, क्षमताओं और इस कठिन समय में श्रीलंका के साथ खड़े होने के प्रयासों में हम क्या कर सकते हैं।‘ विदेश मंत्री ने कहा, ‘जब मैं श्रीलंका के बारे में सोचता हूं, तो जेफ्री बावा एक ऐसी शख्सियत हैं जो मेरे दिमाग में आती हैं।‘ उन्होंने कहा, ‘वह आधुनिकतावादी आंदोलन के जनक हैं और उनकी उपलब्धियां सिर्फ श्रीलंका में नहीं हैं।‘  विदेश मंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह प्रदर्शनी दोनों देशों के बीच बहुत करीबी रिश्ते को बढ़ावा देगी।‘ प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर श्रीलंका के राजदूत मिलिंडा मोरागोडा और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं। 

 

जेफ्री बावा श्रीलंकाई वास्तुकार थे और अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली एशियाई वास्तुकारों में से एक थे। उनका जन्म 1919 में हुआ था और 2003 में उनका निधन हो गया। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने मार्च की शुरुआत में रायसीना डायलॉग के दौरान कहा था कि भारत ने किसी भी अन्य देश की तुलना में श्रीलंका की अधिक मदद की, खासकर जब देश अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा था। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!