Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Aug, 2025 09:35 AM

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया है। आज सुबह दिल्ली के 50 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन स्कूलों में मालवीय नगर और करोल बाग के अलावा हौज रानी और प्रसाद नगर के आंध्रा...
नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया है। आज सुबह दिल्ली के 50 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन स्कूलों में मालवीय नगर और करोल बाग के अलावा हौज रानी और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल भी शामिल हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं।
जांच में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध
धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर सभी स्कूलों की तलाशी ले रही हैं। हालांकि अभी तक की जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
इससे पहले भी 18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूलों और एक कॉलेज को इसी तरह की धमकी मिली थी जिसके बाद उन्हें खाली कराया गया था। इन धमकियों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत का माहौल बना दिया है।
लगातार मिल रही हैं धमकियां
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी कोई नई बात नहीं है। 16 जुलाई को भी द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास में स्थित पांच स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल मिले थे। हैरानी की बात यह है कि ये सभी धमकियां ई-मेल के ज़रिए भेजी जा रही हैं जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें कर रही हैं।
लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और घबराने की अपील की है।