रक्षाबंधन से पहले भाई-बहन की एक-साथ मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 01:52 PM

brother and sister died together before rakshabandhan

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में बुधवार को सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में बुधवार को सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूरे गांव में घटना के बाद शोक और दहशत का माहौल है।

सो रहे दोनों भाई-बहन को सांप ने डंसा
पुलिस ने बताया कि गांव नीलगांव में दीपू कनौजिया की 13 वर्षीय बेटी वैष्णवी और आठ साल का बेटा मोनू घर के एक कमरे में तख्त पर सो रहे थे तभी एक सांप ने दोनों को डंस लिया। उसने बताया कि जब परिवार के सदस्य सुबह उठे तो दोनों बच्चों को बेहोश पाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें...
कूड़े के ढेर में पड़ी थी नवजात, शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े... देखते ही दहला ई-रिक्शा चालक का दिल


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाल में हुई बारिश के कारण इलाके के घरों में सांपों के आने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सांपों से बचाव के उपाय करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
- अकाउंट में अचानक आ जाए करोड़ों रुपए? जानिए क्या है सही कदम, वरना फंस सकते हैं कानूनी झमेले में

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर से हाल ही में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने एक बार फिर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक मृत महिला के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपए आ गए, जिससे हड़कंप मच गया। ये कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे मामले पहले भी चर्चा में आ चुके हैं। सवाल यह है कि अगर आपके खाते में भी अचानक करोड़ों रुपए आ जाएं, तो क्या करें?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!