Edited By Radhika,Updated: 19 Jul, 2025 02:18 PM

ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका...
नेशनल डेस्क: ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
सरकार उठाएगी इलाज का खर्च
राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी ज़िले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने सड़क पर एक 15 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी।" उन्होंने आगे कहा, "लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।" उपमुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को भी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दोस्त के घर जा रही थी पीड़िता, बदमाश फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह जघन्य वारदात बयाबार गाँव में हुई। तीन बदमाशों ने लड़की को उस समय निशाना बनाया जब वह अपने दोस्त के घर जा रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और घायल लड़की को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बयाबार गांव पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस निर्मम कृत्य को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। इस घटना ने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया है और लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।