Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Feb, 2023 04:28 PM

बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता मलूक नागर ने बुधवार को कहा कि बजट में आम लोगों को मिली राहत ने इसे शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की तरह हिट बना दिया है।
नेशनल डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता मलूक नागर ने बुधवार को कहा कि बजट में आम लोगों को मिली राहत ने इसे शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की तरह हिट बना दिया है। उत्तर प्रदेश में बिजनौर से लोकसभा सदस्य नागर के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, "बजट में आम लोगों को मिली राहत ने इसे 'पठान' फिल्म की तरह हिट बना दिया है।"
उन्होंने कहा कि बजट में दी गई आयकर राहत से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक संख्या में लोग आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती देगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना सच हो।