Air Pollution Crisis: गैस मास्क पहनकर संसद परिसर पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बोले- फरवरी आते ही भूल जाते हैं लोग

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 03:46 PM

congress mp deepender hooda arrived wearing a gas mask

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के जानलेवा वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में विरोध जताकर सबका ध्यान खींचा। वह प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाने के लिए गैस मास्क (Gas...

नेशनल डेस्क। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के जानलेवा वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में विरोध जताकर सबका ध्यान खींचा। वह प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाने के लिए गैस मास्क (Gas Mask) पहनकर संसद परिसर पहुंचे। नवंबर आते-आते दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या शुरू हो जाती है। तब सभी इस पर चिंता व्यक्त करते हैं लेकिन फरवरी आते-आते इसे भूल जाते हैं।

PunjabKesari

 

सांस नहीं ले पा रहे लोग, सांसद ने उठाई आवाज़

मीडियाकर्मियों द्वारा गैस मास्क पहनने का कारण पूछे जाने पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस गंभीर राष्ट्रीय समस्या को लेकर संसद में तुरंत चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है।

 

 

हर साल दोहराई जाती है समस्या

सांसद हुड्डा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि यह समस्या हर साल दोहराई जाती है और राजनेता कुछ समय बाद इसे भूल जाते हैं। ये हर साल की स्थिति हो गई है। नवंबर आते-आते दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या शुरू हो जाती है। तब सभी इस पर चिंता व्यक्त करते हैं लेकिन फरवरी आते-आते इसे भूल जाते हैं। उन्होंने मांग की कि सभी मुख्यमंत्रियों को एक साथ बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक ठोस परियोजना देश के सामने रखी जाए और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए।

PunjabKesari

 

p style="text-align:justify">दिल्ली की हवा में घुला ज़हर

 

दरअसल दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है:

AQI स्तर: बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 377 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

गंभीर क्षेत्र: आनंद विहार, बवाना, चांदनी चौक, जहांगीर पुरी, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नेहरू नगर जैसे कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

स्वास्थ्य समस्याएं: बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

डॉक्टरों ने साफ चेतावनी दी है कि बच्चों की सेहत को ठीक रखना चाहते हैं तो कुछ दिनों के लिए दिल्ली छोड़ देना ही बेहतर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!