Edited By Tanuja,Updated: 22 Sep, 2025 03:54 PM

कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी सहयोगी, इंद्रजीत सिंह गोसाल को गिरफ्तार किया...
International Desk: कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी सहयोगी, इंद्रजीत सिंह गोसाल को गिरफ्तार किया है। गोसाल पर आग्नेयास्त्र रखने, हिंसक गतिविधियों और खालिस्तानी नेटवर्क के लिए संगठनात्मक काम करने के गंभीर आरोप हैं। 36 वर्षीय गोसाल को ओटावा में कई अपराधों के आरोप में हिरासत में लिया गया जो पिछले साल नवंबर में हुई उनकी पहली गिरफ्तारी का हिस्सा था।
उस समय गोसाल पर ग्रेटर टोरंटो एरिया में हिंदू मंदिर पर हमला करने का आरोप था। Peel Regional Police ने उन्हें सशर्त रिहाई दी थी। गोसल को पन्नू का दाहिना हाथ और व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) माना जाता है। पन्नू, जो यूएस और कनाडा का दोहरी नागरिक है, मूल रूप से पंजाब से हैं। भारत सरकार ने उन्हें जुलाई 2020 में व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया था। उनके संगठन SFJ के खिलाफ भारत में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से करीब 60 केवल पंजाब में हैं।
गोसल की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य किया और उच्चायुक्तों की नियुक्ति की। दोनों देशों के सुरक्षा और कूटनीतिक अधिकारियों ने आतंकवाद और ट्रांसनेशनल अपराधों के खिलाफ साझा कार्रवाई पर सहमति जताई। गोसल ने जून 2023 में हरदीप सिंह नज्जर की हत्या के बाद SFJ के लिए कनाडा में संगठनात्मक भूमिका निभाई थी। वह कनाडा में कथित खालिस्तान रिफरेंडम के आयोजक भी रहे। इस गिरफ्तारी को भारत और कनाडा के सहयोग में बढ़त और खालिस्तानी आतंकवादियों पर कड़ी नजर रखने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।