Breaking




Canva ने लॉन्च किया Visual Suite 2.0, अब डिज़ाइनिंग में होगा रियल टाइम डेटा और AI का मेल

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Apr, 2025 02:33 PM

canva launches visual suite 2 0

डिज़ाइन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाते हुए लोकप्रिय डिज़ाइन प्लेटफॉर्म Canva ने 10 अप्रैल को लॉस एंजेलेस में आयोजित अपने फ्लैगशिप इवेंट "Canva Create" के दौरान Visual Suite 2.0 लॉन्च किया। इस अपडेट के जरिए Canva ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और...

नेशनल डेस्क। डिज़ाइन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाते हुए लोकप्रिय डिज़ाइन प्लेटफॉर्म Canva ने 10 अप्रैल को लॉस एंजेलेस में आयोजित अपने फ्लैगशिप इवेंट "Canva Create" के दौरान Visual Suite 2.0 लॉन्च किया। इस अपडेट के जरिए Canva ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और रियल-टाइम डेटा को डिज़ाइन टूल्स से जोड़ दिया है जिससे यूज़र्स को अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और इंटरएक्टिव डिज़ाइनिंग का अनुभव मिलेगा।

क्या खास है Visual Suite 2.0 में?

Canva का यह नया वर्जन कई नई तकनीकों से लैस है:

➤ Canva Sheets: अब यह फीचर इंटरनेट से रियल टाइम डेटा खींच सकता है जिससे यूज़र्स को डेटा अप-टू-डेट रखने की झंझट नहीं रहेगी।

➤ Magic Charts: ये फीचर डेटा को केवल ग्राफ में नहीं बल्कि विज़ुअल स्टोरीज़ में बदल देता है – यानी आप डेटा को कहानी की तरह पेश कर सकते हैं।

➤ Canva AI: यूज़र्स अब AI की मदद से कंटेंट जनरेट कर सकते हैं जैसे टेक्स्ट, इमेज और लेआउट सजेशन।

➤ Canva Code: अब डिजाइनिंग में इंटरएक्टिविटी जोड़ने के लिए यूज़र्स को कोड लिखने का विकल्प भी मिलेगा।

भारत में Canva की ज़बरदस्त पकड़

Canva के ग्लोबल हेड ऑफ प्रोडक्ट रॉबर्ट कवाल्स्की ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारत Canva के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है। उन्होंने बताया कि 2024 में भारत में:

➤ 666 मिलियन से अधिक डिज़ाइन्स

➤ 139 मिलियन प्रेजेंटेशन

➤ 17 मिलियन व्हाइटबोर्ड

बनाए गए जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है।

फ्रीलांसर और शिक्षक बन रहे हैं Canva के सबसे बड़े यूज़र

भारत में 2.4 लाख से ज्यादा फ्रीलांसर Canva का इस्तेमाल कर रहे हैं। छोटे व्यवसायों और एजुकेटरों के लिए भी यह प्लेटफॉर्म उपयोगी साबित हो रहा है। Canva के फेसबुक टीचर कम्युनिटी में 11,000 से अधिक शिक्षक जुड़े हुए हैं जो इसे रोज़ाना के लेसन प्लान और लर्निंग मैटेरियल बनाने में इस्तेमाल करते हैं।

हिंदी में भी उपलब्ध है Canva 

भारतीय यूज़र्स के लिए अच्छी खबर यह है कि Canva ने अब अपनी वेबसाइट का हिंदी संस्करण भी लॉन्च कर दिया है जिससे क्षेत्रीय भाषाओं के यूज़र्स को अब कंटेंट बनाने में और आसानी होगी। कंपनी का मानना है कि स्थानीय भाषाओं और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया यह प्लेटफॉर्म यूज़र्स से और गहरा जुड़ाव बनाएगा।

 

यह भी पढ़ें: Canva ने लॉन्च किया Visual Suite 2.0, अब डिज़ाइनिंग में होगा रियल टाइम डेटा और AI का मेल

 

Canva की AI रणनीति

रॉबर्ट कवाल्स्की के मुताबिक Canva की AI पॉलिसी तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित है:

: इन-हाउस AI मॉडल्स का निर्माण

: थर्ड पार्टी मॉडल्स (जैसे OpenAI) का इंटीग्रेशन

: एक ओपन ऐप इकोसिस्टम जहां अन्य डेवलपर्स भी AI-आधारित टूल्स बना सकें

उन्होंने स्पष्ट किया कि Canva का मकसद AI को रचनात्मकता खत्म करने वाला नहीं बल्कि उसे नए स्तर तक पहुंचाने वाला टूल बनाना है।

क्रिएटर्स को मिल रहा है सम्मान और भुगतान

जब स्टूडियो घिबली जैसे विवादों और AI ट्रेनिंग डेटा के उपयोग पर सवाल उठे तो Canva ने साफ किया कि उन्होंने अपने क्रिएटर्स को AI ट्रेनिंग के लिए अनुमति देने का विकल्प दिया है। 99% क्रिएटर्स ने इस पर सहमति दी है और उन्हें इसके लिए भुगतान भी किया जा रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!