Breaking




FPI ने तोड़ा भरोसा: विदेशी निवेशकों ने भारतीय डेट मार्केट से निकाले 2.27 अरब डॉलर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Apr, 2025 01:54 PM

foreign investors withdrew 2 27 billion from indian debt market

अमेरिका में महंगाई लगातार बनी हुई है और बाजार में अस्थिरता भी बढ़ी है, इसके बावजूद वहां की ऊंची ब्याज दरों ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया है। इसका असर भारत के डेट मार्केट पर पड़ा है, जहां से निवेशकों ने पैसा निकालना शुरू कर दिया है।

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में महंगाई लगातार बनी हुई है और बाजार में अस्थिरता भी बढ़ी है, इसके बावजूद वहां की ऊंची ब्याज दरों ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया है। इसका असर भारत के डेट मार्केट पर पड़ा है, जहां से निवेशकों ने पैसा निकालना शुरू कर दिया है।

अप्रैल में 2.27 अरब डॉलर की निकासी

एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय डेट मार्केट से 2.27 अरब डॉलर से अधिक की निकासी की है। यह मई 2020 के बाद सबसे बड़ी मासिक निकासी है और नवंबर 2024 के बाद पहली बार हुआ है।

अंतर घटा, मुनाफा घटा

विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बॉन्ड रिटर्न्स में अंतर अब काफी कम हो गया है। भारत का 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड यील्ड अप्रैल में 6.6% से गिरकर 6.33% पर आ गया, जबकि अमेरिका का यील्ड 3.99% से बढ़कर 4.35% हो गया। दोनों के बीच अंतर अब केवल 200 बेसिस प्वाइंट (2%) रह गया है—जो सितंबर 2004 के बाद सबसे कम है।

अमेरिकी बॉन्ड्स की चमक

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के डायरेक्टर सौम्याजीत नियोगी के अनुसार, उच्च ब्याज दर और अनिश्चितता के चलते अमेरिकी बॉन्ड्स में अब निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिख रहा है। वहीं, फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को फिलहाल कम करने के मूड में नहीं है।

भारत में अब भी स्थिरता

हालांकि भारत में महंगाई नियंत्रित है, ब्याज दरों में कटौती की संभावना है और सरकार ओपन मार्केट ऑपरेशंस के तहत बॉन्ड खरीद रही है, जिससे घरेलू बॉन्ड मार्केट को मजबूती मिल रही है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के गोपाल त्रिपाठी के अनुसार, रेपो रेट और बॉन्ड यील्ड में 1% का अंतर फिलहाल निवेश के लिए अच्छा संकेत है। साथ ही रुपए में भी हाल के मुकाबले मजबूती आई है।
 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!