Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Apr, 2025 08:19 AM

डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay अब सिर्फ लेन-देन का जरिया नहीं रहा, बल्कि अब यह इंस्टैंट पर्सनल लोन की सुविधा भी दे रहा है। देश के कई प्रमुख बैंकों के साथ साझेदारी के तहत गूगल पे अब यूजर्स को ₹30,000 से लेकर ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है, वो भी...
नेशनल डेस्क: डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay अब सिर्फ लेन-देन का जरिया नहीं रहा, बल्कि अब यह इंस्टैंट पर्सनल लोन की सुविधा भी दे रहा है। देश के कई प्रमुख बैंकों के साथ साझेदारी के तहत गूगल पे अब यूजर्स को ₹30,000 से लेकर ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है, वो भी पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया के जरिए। अगर आप भी बिना झंझट के फाइनेंशियल मदद की तलाश में हैं, तो गूगल पे एक नया और आसान विकल्प बनकर सामने आया है।
कितना मिलेगा लोन और कितनी होगी ब्याज दर?
Google Pay के जरिए मिलने वाले लोन पर ब्याज दर आमतौर पर 10.50% से 15% के बीच होती है, जो कि आपके क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल के आधार पर तय होती है। लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक हो सकती है। आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और उसके पास नियमित आय का स्रोत होना अनिवार्य है।
लोन के लिए कैसे करें आवेदन?
-
सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें और 'Money' टैब पर जाएं।
-
Loans सेक्शन में जाकर उपलब्ध ऑफर चेक करें।
-
जिस ऑफर को लेना है, उस पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
-
मांगे गए KYC दस्तावेज अपलोड करें और लोन एग्रीमेंट पर ई-साइन करें।
-
लोन स्वीकृत होते ही रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
कैसे करें EMI का भुगतान?
लोन की ईएमआई हर महीने आपके Google Pay से लिंक्ड बैंक खाते से ऑटो-डेडक्ट हो जाती है। इसलिए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। लोन पास होते ही आपको एक पूरा रीपेमेंट शेड्यूल मिल जाता है, जिसमें देय तिथियां और किस्त की राशि पहले से तय होती है।