Edited By Mansa Devi,Updated: 30 Nov, 2025 04:26 PM

सोमवार सुबह जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रतनपुरा के पास हरियाणा से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर...
नेशनल डेस्क: सोमवार सुबह जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रतनपुरा के पास हरियाणा से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और आवाजाही ठप हो गई।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हाईवे पर जाम हटाने के प्रयास भी शुरू कर दिए गए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कार चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
पुलिस ने हादसे के कारणों और ट्रक चालक व कार चालक की जिम्मेदारी का पता लगाने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना ने यात्रियों और श्रद्धालुओं में शोक और चिंता की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने आम जनता से हाईवे पर सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।