Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Nov, 2025 12:51 PM

मुंबई के घाटकोपर इलाके में 10वीं की एक छात्रा ने अपनी शिक्षिका के सामने रोते-रोते ऐसी बात बताई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। छात्रा ने कहा कि अप्रैल 2025 से उसकी मां और पड़ोसी उसे जबरदस्ती गलत कार्यों में धकेल रहे थे। यह सुनकर शिक्षक सकते में आ गए...
नेशनल डेस्क : मुंबई के घाटकोपर इलाके में 10वीं की एक छात्रा ने अपनी शिक्षिका के सामने रोते-रोते ऐसी बात बताई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। छात्रा ने कहा कि अप्रैल 2025 से उसकी मां और पड़ोसी उसे जबरदस्ती गलत कार्यों में धकेल रहे थे। यह सुनकर शिक्षक सकते में आ गए और तुरंत मामले को स्कूल प्रशासन और पुलिस तक पहुंचाया।
छात्रा ने बताया कि मां और पड़ोसी उसे पैसे के लिए अन्य लोगों के पास भेजते थे। विरोध करने पर भी उसे धमकाकर चुप कराया जाता था। भय और मजबूरी से छात्रा ने एक दिन घर छोड़कर अपनी सहेली के घर छिपकर तीन दिन गुजारे, लेकिन जब घर लौटती, तो अत्याचार फिर शुरू हो जाता। लड़की का कहना था कि उसके साथ लगातार आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घाटकोपर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की। लड़की की मां और पड़ोसी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें पॉक्सो एक्ट की धाराएँ भी शामिल हैं, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
शिक्षिका और स्कूल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए। इस मामले ने बच्चों की सुरक्षा और परिवार में हिंसा के प्रति समाज को चेतावनी दी है।