Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Nov, 2025 12:28 AM

सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पॉजिटिव ट्यूशन क्लासेस के एक शिक्षक ने अपनी ही पुरानी छात्रा को फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर बुरी तरह परेशान किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर छात्रा के नाम से कई फर्जी ID बनाईं और...
नेशनल डेस्क: सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पॉजिटिव ट्यूशन क्लासेस के एक शिक्षक ने अपनी ही पुरानी छात्रा को फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर बुरी तरह परेशान किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर छात्रा के नाम से कई फर्जी ID बनाईं और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर WhatsApp पर लगातार मैसेज भेजे और पीड़िता को डराने-धमकाने की कोशिश की।
शिकायत पर कार्रवाई, आरोपी टीचर गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने टेक्निकल जांच की और आरोपी भावेश सूर्यकांतभाई पटेल वसोया (35) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सूरत के कतारगाम क्षेत्र की विट्ठलनगर सोसाइटी में रहता है और मूल रूप से सुरेंद्रनगर जिले के अनिंद्रा गांव का निवासी है। वह अपने घर के पास ही ‘पॉजिटिव ट्यूशन क्लासेस’ चलाता था।
WhatsApp ग्रुप में जोड़कर परिजनों को भी किया टारगेट
एकतरफा जुनून में डूबे आरोपी ने वर्चुअल नंबर से एक WhatsApp ग्रुप बनाया और उसमें छात्रा के परिवारवालों व रिश्तेदारों को जोड़ दिया। इसके बाद उसने ग्रुप में छात्रा की मॉर्फ्ड फोटोज पोस्ट करनी शुरू कर दीं, ताकि उसकी छवि खराब हो सके। इस हरकत ने छात्रा और पूरे परिवार को मानसिक रूप से बेहद परेशान कर दिया।
इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरों का दुरुपयोग
भावेश ने इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर छात्रा की पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया और लगातार डराने-धमकाने वाले संदेश भेजता रहा। छात्रा ने बताया कि आरोपी उसे अपनी नौकरी छोड़ने के लिए दबाव भी बनाता था। पीड़िता 12वीं कक्षा के बाद से निजी नौकरी करती है।
2023 में भी हुई थी शिकायत- फिर दोहराया अपराध
छात्रा ने 2023 में भी फेक ID के खिलाफ सिंगनपोर पुलिस में शिकायत दी थी। तब आरोपी कुछ समय शांत रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 2021 से लेकर 26 मई 2025 तक उसे लगातार टारगेट किया।
ट्यूशन पढ़ाते समय ही रखी थी गलत नजर
पीड़िता 2021 तक आरोपी के यहां पढ़ती थी। उसी दौरान आरोपी ने उसके प्रति गलत इरादे पालने शुरू कर दिए थे। जैसे ही छात्रा ने नौकरी शुरू की, आरोपी का एकतरफा आकर्षण जुनून में बदल गया और उसने कई तरीकों से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
साइबर सेल की टेक्निकल सर्विलांस से खुला राज
शिकायत मिलने पर सूरत साइबर क्राइम सेल ने तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा की पुरानी पहचान और निकटता का गलत फायदा उठाकर उसे लगातार परेशान कर रहा था।