वाणिज्य मंत्री की एम.एस.एम.ई. के साथ बैठक

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 07:26 PM

commerce minister s meeting with msmes

वाणिज्य मंत्री की एम.एस.एम.ई. के साथ बैठक

चंडीगढ़, 26 दिसंबर:(अर्चना सेठी) उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज एम.एस.एम.ई. (लघु, छोटे और मध्यम उद्यम) क्षेत्र पर केंद्रित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यभर के एम.एस.एम.ई. के लिए सहायक, पारदर्शी और अनुकूल वातावरण सृजित करने के प्रति पंजाब सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने एम.एस.एम.ई. को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे उपायों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके अंतर्गत सुदृढ़ नीतिगत समर्थन, सरल एवं समयबद्ध नियामक प्रक्रियाएँ तथा ‘इन्वेस्ट पंजाब’ के माध्यम से परियोजनाओं को त्वरित मंज़ूरियाँ और उनके सुचारु क्रियान्वयन में सहायता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई. पंजाब की औद्योगिक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो रोजगार सृजन, नवाचार और संतुलित क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग भागीदारों के साथ उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझने के लिए निरंतर संपर्क में है और उद्यमों को प्रक्रियागत बाधाओं के बजाय विकास और उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कैबिनेट मंत्री  संजीव अरोड़ा ने निरंतर संवाद, समय पर सुविधाएँ और उद्योग-पक्षीय सुधारों के माध्यम से एम.एस.एम.ई. के साथ मिलकर काम करने के राज्य सरकार के संकल्प को दोहराया, ताकि पंजाब उद्यम और निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बना रहे।

इस दौरान भागीदार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से जुड़ने के बाद अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए और अब तक प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने पंजाब में अपने भावी निवेश और विस्तार योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।

इन कंपनियों ने ऑटो कंपोनेंट्स, लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग, कोल्ड चेन एवं कृषि-आधारभूत संरचना तथा नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावित निवेश की जानकारी दी। इन निवेशों से पंजाब के एम.एस.एम.ई. इकोसिस्टम को और मजबूती मिलेगी तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

कंपनी-वार निवेश प्रस्ताव:
जय पार्वती फोर्ज (ऑटो कंपोनेंट्स), एस.ए.एस. नगर – ₹300 करोड़ रुपए
कोवा फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड (ऑटो कंपोनेंट्स/फास्टनर), लुधियाना – ₹50 करोड़ रुपए
लूथरा कोल्ड स्टोरेज (कोल्ड चेन/एग्री-लॉजिस्टिक्स), लुधियाना – ₹10–12 करोड़ रुपए
मोहाली लॉजिस्टिक्स (वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स), एस.ए.एस. नगर – ₹10 करोड़ रुपए
रोशनी रिन्यूएबल्स एल.एल.पी. (नवीकरणीय ऊर्जा—सोलर मैन्युफैक्चरिंग), फतेहगढ़ साहिब – ₹100 करोड़ रुपए (चरण-I) तथा आगामी चरणों में ₹300 करोड़ रुपए

उल्लेखनीय है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित प्रतिनिधियों में लूथरा कोल्ड स्टोरेज से  राघव लूथरा एवं डेनिस लूथरा, कोवा फास्टनर्स से ऋषि गुप्ता, जय पार्वती फोर्ज से  एस.एस. चौहान, मोहाली लॉजिस्टिक्स से  हरवीर सिंह तथा रोशनी रिन्यूएबल्स एल.एल.पी. के निदेशक  जसपाल सिंह शामिल थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!