Edited By Pardeep,Updated: 14 Nov, 2025 10:06 PM

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और निर्वाचन आयोग की ओर से कराई गई ‘वोट चोरी' को दर्शाते हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ऐसी ताकतों...
नई दिल्लीः कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और निर्वाचन आयोग की ओर से कराई गई ‘वोट चोरी' को दर्शाते हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ऐसी ताकतों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी, जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशों में जुटी हैं।
खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “हम बिहार की जनता के फैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताकतों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशों में जुटी हैं। हम चुनाव परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत पक्ष रखेंगे।”
उन्होंने लिखा, “बिहार में जिन मतदाताओं ने महागठबंधन का साथ दिया, उनके हम तहे दिल से आभारी हैं। मैं कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि आपको हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं। आप हमारी आन-बान-शान हैं। आपकी कड़ी मेहनत हमारी ताकत है।” खरगे ने कहा, “हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। यह लड़ाई लंबी है - और हम इसे पूरी निष्ठा, साहस और सच्चाई के साथ लड़ेंगे।” बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र छह सीटों पर सिमट गई। वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 200 से अधिक सीट हासिल हुईं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “निस्संदेह, बिहार के चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और निर्वाचन आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर रची गई ‘वोट चोरी' की साजिश को उजागर करते हैं।” उन्होंने लिखा, “कांग्रेस संविधान की रक्षा करने और लोकतंत्र को बचाने के अपने अभियान को और अधिक मजबूती के साथ जारी रखने के संकल्प को दोहराती है।”