उपराष्ट्रपति चुनावः कोविड संक्रमित अभिषेक मनु सिंघवी ने पीपीई किट पहनकर डाला वोट

Edited By Yaspal,Updated: 06 Aug, 2022 07:21 PM

covid infected abhishek manu singhvi casts his vote wearing ppe kit

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शनिवार को पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शनिवार को पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिंघवी ने पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचने और मतदान करने से संबंधित तस्वीरों और वीडियो को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने शाम चार बजे के बाद मतदान किया।

मतदान से कुछ घंटे से पहले, उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘मुझे बताया गया कि कोविड संक्रमित लोगों के लिए शाम चार बजे के बाद मतदान की सुविधा है। अगर संभव हुआ और एहतियात के साथ मतदान की अनुमति मिली तो वोट करूंगा।'' सिंघवी के अनुसार, शुक्रवार रात जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था। उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (71) का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (80) से है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!