Edited By Radhika,Updated: 19 Sep, 2025 11:44 AM

मुंबई के Apple स्टोर में नए iPhone 17 की लॉन्चिंग के दौरान भारी हंगामा हुआ। ग्राहकों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था में कमी का आरोप लगाया। दिल्ली और बेंगलुरु के Apple स्टोर्स पर भी भारी भीड़ दिखी। नए...
नेशनल डेस्क: Apple के आज यानि की 19 सितंबर को iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरु कर दी है। इसी बीच मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर पर भारी हंगामा हुआ। शुक्रवार की सुबह नए आईफ़ोन खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ में ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
<
>
iPhone 17 के लिए मारामारी
सामने आए वीडियो के अनुसार Apple स्टोर के शीशे के बाहर सैकड़ों लोग एक-दूसरे को धक्का देते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लाल शर्ट पहने एक शख्स को सुरक्षाकर्मी घसीटते हुए दिख रहा है, जबकि वह दूसरे व्यक्ति को मारने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच सफेद शर्ट पहने एक अन्य ग्राहक बीच में आकर हमलावर को रोकने की कोशिश करता है और गार्ड की मदद करता है। इस दौरान एक और सुरक्षाकर्मी अपनी लाठी उठाए खड़ा दिखता है, लेकिन भीड़ के आगे वह अकेला कुछ नहीं कर पाता। वीडियो में काली-सफेद कमीज पहने एक और व्यक्ति को भी एक armed guard द्वारा भीड़ से हटाते हुए देखा गया है।

ग्राहकों ने सुरक्षा में कमी का लगाया आरोप
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कई ग्राहकों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाए। अहमदाबाद से आए एक ग्राहक मोहन यादव ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन कुछ लोगों ने लाइन तोड़ने की कोशिश की, जिससे हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने कहा,"मैं सुबह से इंतजार कर रहा हूँ। यहाँ सुरक्षाकर्मियों की कोई जिम्मेदारी नहीं है। लोग लाइन तोड़ रहे हैं और सुरक्षा की कमी के कारण पीछे खड़े लोगों को सामान खरीदने का मौका नहीं मिल रहा है।"
दिल्ली और बेंगलुरु में भी भारी भीड़
मुंबई ही नहीं देश के अन्य बड़े शहरों में भी नए आईफ़ोन को लेकर ग्राहकों में भारी उत्साह दिखा। नई दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में भी Apple स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। कई ग्राहक तो नए आईफ़ोन को सबसे पहले पाने के लिए रात भर मॉल के बाहर इंतजार करते रहे। बेंगलुरु के Apple स्टोर पर भी कम हंगामा हुआ, लेकिन भारी भीड़ देखने को मिली।