Edited By Radhika,Updated: 13 Nov, 2025 04:28 PM

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। केंद्र सरकार के बाद अब कई राज्यों ने भी अपने कर्मियों को राहत देना शुरू कर दिया है।
नेशनल डेस्क: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। केंद्र सरकार के बाद अब कई राज्यों ने भी अपने कर्मियों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य तमिलनाडु ने बड़ा ऐलान किया है। वहां की सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

अब केंद्र सरकार के बराबर हुआ DA
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यह घोषणा करते हुए बताया कि महंगाई भत्ते को 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही तमिलनाडु के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब केंद्र सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते के बराबर हो गया है। इस फैसले का सीधा लाभ राज्य के करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनर्स को मिलेगा। हालांकि इस बढ़ोतरी के कारण सरकारी खजाने पर सालाना ₹1,829 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

कई राज्यों ने दिया कर्मचारियों को तोहफा
तमिलनाडु से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मियों के लिए DA में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जिसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा की सरकारों ने भी अपने-अपने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था।