विराट कोहली का बड़ा ऐलान! अब इस टूर्नामेंट में खेलने का लिया फैसला

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 12:29 AM

virat kohli makes a big announcement he has now decided to play in this tournam

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और आधुनिक क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को उत्साहित कर दिया है। टेस्ट और टी20I फॉर्मेट को अलविदा कह चुके कोहली अब 16 साल बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में वापसी करने जा...

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और आधुनिक क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को उत्साहित कर दिया है। टेस्ट और टी20I फॉर्मेट को अलविदा कह चुके कोहली अब 16 साल बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं।

विराट कोहली का बड़ा कदम- घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच विराट ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली को सूचित किया है कि वे लिस्ट-ए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। इसका मतलब है कि कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से उतरेंगे।

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 24 दिसंबर
  • पिछली बार खेले थे: फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ
  • यानी लगभग 16 साल बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में एंट्री!

यह फैसला दिल्ली क्रिकेट और भारतीय फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं।

फॉर्म और फिटनेस बनाए रखने की रणनीति

37 साल के विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टी20I को 2024 वर्ल्ड कप जीत के बाद अलविदा कह दिया था। अब वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में खेलने का उनका फैसला-

  • फॉर्म को शार्प रखने
  • फिटनेस को मैच-रेडी बनाए रखने
  • और युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रांची में अफ्रीका के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद 135 रनों की पारी ने फिर दिखा दिया कि किंग कोहली उम्र के नहीं, क्लास के खिलाड़ी हैं।

रोहन जेटली का बयान

DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा- "विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उपलब्धता की पुष्टि की है। वह कितने मैच खेलेंगे, यह अभी तय नहीं है, लेकिन उनका साथ मिलना दिल्ली के ड्रेसिंग रूम के लिए बड़ा बूस्ट होगा।"

रोहित शर्मा भी उतर सकते हैं मैदान में

वहीं दूसरी ओर खबर है कि टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा भी इंग्लैंड दौरे से पहले मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!