पति नहीं दे पाया शारीरिक सुख तो देवर के इश्क में डूबी पत्नी, फिर गूगल पर किया सर्च- नींद की गोलियों से...

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 02:52 PM

delhi wife dissatisfied with husband and troubled by online gambling kills him

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 29 साल की महिला फरजाना खान ने अपने 32 वर्षीय पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह अपनी शादी से नाखुश थी और पति उसे शारीरिक रूप से...

नेशनल डेस्क। दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 29 साल की महिला फरजाना खान ने अपने 32 वर्षीय पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह अपनी शादी से नाखुश थी और पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पा रहा था। इसके अलावा पति की ऑनलाइन जुए की लत ने उनके परिवार को कर्ज में डुबो दिया था। इस घिनौनी वारदात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को पत्नी की कहानी पर शक हुआ और उसकी फोन सर्च हिस्ट्री ने सारे राज खोल दिए।

बरेली से दिल्ली आए थे, फिर बिगड़े हालात

फरजाना और शाहिद उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्ली आकर बसे थे। दोनों की शादी को कुछ साल हुए थे लेकिन फरजाना अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसका आरोप था कि शाहिद उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था। साथ ही शाहिद की ऑनलाइन जुए की लत ने उनके परिवार को भारी कर्ज में धकेल दिया था जिससे उनके बीच तनाव और बढ़ गया था। फरजाना की ज़िंदगी में एक और बड़ा राज था। वह अपने पति के चचेरे भाई के साथ प्रेम संबंध में थी जो बरेली में रहता है।

यह भी पढ़ें: ना उल्टी, ना पेट बढ़ना... जानिए क्या होती है सीक्रेट प्रेग्नेंसी और इसमें क्यों नहीं दिखते कोई संकेत?

आत्महत्या की कहानी पर पुलिस को हुआ शक

रविवार की शाम को शाहिद के भाई ने उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहिद के भाई ने पुलिस को बताया कि फरजाना का दावा था कि शाहिद ने जुए के कर्ज के तनाव में आत्महत्या कर ली। फरजाना ने कहा कि शाहिद ने खुद को चाकू मार लिया।

लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर तुरंत शक हो गया। पुलिस ने जब शाहिद के शरीर की जांच की तो उन्हें चाकू के तीन गहरे घाव मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “फरजाना ने कहा कि शाहिद ने खुद को चाकू मारा क्योंकि वह जुए के कर्ज से परेशान था लेकिन हमें यह बात अजीब लगी। आत्महत्या में इतने गहरे और कई घाव होना मुश्किल था।”

'नींद की गोलियों से कैसे मारें' - सर्च हिस्ट्री ने खोला राज

पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। सोमवार को शाहिद का पोस्टमॉर्टम हुआ जिसने सारी कहानी बदल दी। डॉक्टरों ने बताया कि शाहिद के शरीर पर जो घाव थे वे आत्महत्या के नहीं हो सकते थे। खास तौर पर एक घाव इतना गहरा और जानलेवा था कि उसे खुद से लगाना असंभव था।

यह भी पढ़ें: आयरलैंड में हैवानियत! 'तुम भारतीय हो', कहकर उतरवाए कपड़े फिर ब्लेड से... नस्लीय नफरत का खौफनाक चेहरा आया सामने

अब पुलिस का शक और पक्का हो गया कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने फरजाना के फोन की जांच की और उसकी सर्च हिस्ट्री ने सबको हैरान कर दिया। फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया था कि 'किसी को नींद की गोलियों से कैसे मारा जाए' और 'चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाए'।

कबूल किया अपराध, प्रेमी पर भी संदेह

यह साफ था कि फरजाना ने इस हत्या की पहले से योजना बनाई थी। जब पुलिस ने फरजाना को इन सबूतों के साथ आमने-सामने किया तो उसने कबूल किया कि उसने ही शाहिद की हत्या की थी। फरजाना ने बताया कि वह अपनी शादी से बहुत दुखी थी क्योंकि शाहिद उसे खुश नहीं कर पाता था और उसकी जुए की लत ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया था। इसके अलावा वह शाहिद के चचेरे भाई से प्यार करती थी और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। उसने सोचा कि शाहिद को रास्ते से हटाना ही एकमात्र तरीका है।

यह भी पढ़ें: पूरी दुनिया की पसंदीदा रम 'ओल्ड मॉन्क', जिसने दुनिया भर में बजाया डंका, बेचने वाला खुद था चाय का शौकीन

फरजाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या फरजाना को इस हत्या में किसी और ने मदद की थी। पुलिस यह भी जांच रही है कि फरजाना का प्रेमी जो शाहिद का चचेरा भाई है इस मामले में शामिल था या नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!